Saturday, November 23

विश्व शिक्षक दिवस पर स्वच्छ रक्सौल संस्था द्वारा जिले के 105 सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान के निदेशकों एवं शिक्षकों को किया गया सम्मानित!



रक्सौल।(vor desk)।शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि हमारे जीवन में शिक्षकों का योगदान कितना महत्वपूर्ण है। हमारे शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान प्रकट करना कितना महत्वपूर्ण है। उनकी मेहनत और समर्पण के बिना हम सफलता की ओर नहीं बढ़ सकते। मैं नेपाल और भारत अंतर्गत बिहार जिले के विभिन्न अनुमंडलों से आये अतिथियों का दिल से आभार करता हूं। उक्त बातें स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर 5अक्टूबर 2024 को आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए शनिवार को आर्यसमाज परिसर में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही।

संस्था के द्वारा जिले एवं जिले भर के कई अनुमंडलों से आए निजी/ सरकारी विद्यालय के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 105 निदेशक गणों / शिक्षकों को फूल की माला पहनकर, प्रतिष्ठा की चादर ओढ़ाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त शुभ अवसर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों/पदाधिकारियों में सेवानिवृत शिक्षा उपनिदेशक तिरहुत प्रमंडल ब्रजेश कुमार ओझा, संभावना संस्था के अध्यक्ष राजा राम साह कॉलेज के फाउंडर कमेटी सदस्य भरत प्रसाद गुप्त, प्रो रामाशंकर प्रसाद, एसएवी के प्रिंसिपल साइमन रैक्स, न्यू पशुपति इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य रविंद्र मिश्रा, कैंब्रिज पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल देवेश पांडे, एम जी एम स्कूल के डायरेक्टर मो. अखलाक खान,पीएसए के जिलाध्यक्ष संतोष रौशन,जवाहर नवोदय विद्यालय पिपरा कोठी के पूर्व प्राचार्य जगत नारायण प्रसाद,एम के मिशन आवासीय विद्यालय भलुवहिंया रामगढ़वा पूर्वी चंपारण के निदेशक ध्रुव नारायण कुशवाहा,शिक्षक मोहम्मद नूरुल होदा,फिरोज आलम,अवधेश कुमार,विजय कुमार, अजय कुमार,मुकेश शर्मा,विनय कुमार,सत्येंद्र पाण्डेय,जियाउर रहमान,राजीव कुमार, ,भूषण कुमार,
मो. मुस्तफा,अभय मिश्र,अजीत सिंह,दीपक जायसवाल, चंद्रशेखर मिश्र,अजय सर्राफ,उदय कुमार,एन के राही,चंदेश्वर राम,रामविनय कुमार,कामेश्वर पाण्डेय,राजेश्वर चौरसिया,ब्रजेश कुमार, प्रमोद कुशवाहा, डॉक्टर उमेश कुमार, दीपेंद्र यादव, अरुण कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, रविरंजन पटेल,राजकुमार प्रसाद,
अरुण कुमार,दिनेश सिंह,सुमित कुमार,किशन कुमार शर्मा,शशि भारती,दिलीप कुमार,आशीष कुमार,रजनीश कुमार सिंह,पी सी पूरन,प्रवीण कुमार,आनंद कुमार,मो.अबरार खान,श्रीमती विनीता, हैप्पी गुप्ता, ब्रजेश कुमार , भूषण कुमार , सरोज गिरी, लायंस क्लब के सचिव विमल सर्राफ, डॉ. उमेश कुमार चौरसिया, धीरज बाजपेई, राजेश्वर चौरसिया, कोरियोग्राफर अरमान राज, श्री राम जानकी म्यूजिकल ग्रुप रक्सौल के जूही व्यास एवं मशहूर कलाकार अमृता अनमोल शाहिद 105 विद्यालय के निदेशकों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एम के मिशन आवासीय विद्यालय भलुवहिंया रामगढ़वा के छात्र-छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देखकर आगत अतिथियों से खूब तालियां बटोरी। कलाकार बच्चों को धीरज बाजपेई ने मेडल एवं इंस्ट्रूमेंट बॉक्स देकर सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम की सभी अतिथियों ने भूरि-भूरी प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!