रक्सौल।(vor desk)।एसएसबी और रक्सौल पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 12.150किलो ग्राम चरस के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।गुप्त सूचना पर चलाए गए अभियान में उक्त सफलता मिली।मिली जानकारी के मुताबिक,तस्कर को रक्सौल के लक्ष्मीपुर पावरग्रिड के पीछे बाईपास से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में तस्कर ने बताया नेपाल से चरस लाकर रक्सौल के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करता आ रहा है। इस इनपुट के बाद अब पुलिस रक्सौल में चरस के धंधेबाजो को ढूंढने में जुट गई है। रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि कुल 12.150किलो ग्राम चरस बरामद हुआ है।पकड़े गए तस्कर की पहचान नेपाल के बारा जिला के कलैया निवासी फुलमान मियां के रूप में हुई है।मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर करवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरामद चरस का अंतरराष्ट्रीय मूल्य करीब 3 करोड़ है।छापेमारी दल में पुलिस इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा, एस एस बी इंस्पेक्टर राकेश रौशन,सब इंस्पेक्टर कुमार प्रकाश, रवि कुमार आदि शामिल थे।