Saturday, November 23

आरोप प्रत्यारोप के बीच अपने समर्थक पार्षदों के साथ सदन से निकल गईं नगर परिषद की मुख्य पार्षद धुरपति देवी,अतिरिक्त एजेंडा जोड़ने की मांग पर कर दी गई बैठक समाप्ति की घोषणा

*मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना अंतर्गत रक्सौल नप को मिला 1 करोड़ 75 लाख का आवंटन

रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल नगर परिषद कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को नप बोर्ड की बैठक हंगामेदार रही।सत्ता पक्ष और विपक्ष में बंटे सदन में आरोप प्रत्यारोप का दौर चला और अंतत: बैठक स्थगित हो गई।

बोर्ड की बैठक ईओ डॉ मनीष कुमार की उपस्थिति व मुख्य पार्षद धुरपति देवी की अध्यक्षता में हुई।
बैठक की कार्यवाही आरंभ होते ही सर्वप्रथम क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने नप के मुख्य व उपमुख्य पार्षद समेत सभी पार्षदों का स्वागत करते हुए कहा कि रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता है।इसके लिए मैं सदैव प्रतिबद्ध हूं। मैंने सीएम नीतीश कुमार से पटना में व्यक्तिगत रूप से मिलकर मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना अंतर्गत रक्सौल नगर परिषद को 1 करोड़ 75 लाख रूपये की राशि का आवंटन कराया है। कहा कि इस राशि से रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र के विकास के साथ जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने का कार्य किया जाएं।
साथ ही शहर के बैंक रोड, पोस्ट ऑफिस रोड एवम बौद्धी माई स्थान के पास प्रथम वरीयता के आधार पर योजनाएं ली जाएं। कहा कि मछली बाजार की सड़क काफी संकीर्ण होने के कारण आवागमन में परेशानी होती है।


मुख्य पार्षद धुरपति देवी ने कहा कि आज की बैठक में पूर्व से निर्धारित तीन एजेंडाओं के अलावे चर्चा नहीं की जाएगी।


वहीं नगर पार्षद कुंदन कुमार सिंह ने 50 चार के तहत बहुमत के आधार पर अतिरिक्त एजेंडा जोड़ने की मांग रखी।
जिस पर मुख्य पार्षद ने बैठक की कार्यवाही की समाप्ति की घोषणा कर अपने समर्थक पार्षदों के साथ सदन से निकल गई।
बैठक में उपमुख्य पार्षद पुष्पा देवी, जेई राजकुमार राय, स्वच्छता प्रबंधन पदाधिकारी कन्हैया यादव, सहायक शांति प्रकाश, बैजू जायसवाल, प्रशांत पाठक, पार्षद ओम कुमार साह, रणजीत श्रीवास्तव, वीरेन्द्र प्रसाद, आशा देवी, जितेन्द्र दत्ता, घनश्याम गुप्ता, शांति देवी, सायरा खातुन, कुंदन सिंह, रवि गुप्ता, नीलाक्षी श्रीवास्तव, अनुरागिनी देवी, आशा देवी, दीपक कुमार, रंभा देवी, म 0 अब्बास, अंतिमा देवी, सुगंधी देवी, सोनू गुप्ता, रबीता देवी, सीमा गुप्ता, सुगंधी देवी, मुकेश कुमार, डिंपल चौरसिया एवम पन्ना देवी सहित सभी पार्षद मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!