रक्सौल।(vor desk)।भारत नेपाल सीमा पर राष्ट्र विरोधी तत्वों पर नकेल कसने,शराब,और नशा सेवन एवं तस्करी नियंत्रण और बॉर्डर की सुरक्षा को सख्त करने के दृष्टिकोण से पूर्वी चंपारण के नव पदस्थापित एसपी स्वर्ण प्रभात ने नेपाल से लगे पूर्वी चंपारण के बॉर्डर क्षेत्र के थानों और पुलिस चौकी का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने सीमावर्ती रक्सौल ,हरैया,भेलाही,आदापुर,महुआवा, छौड़ा दानों,रामगढ़वा थाना के साथ पुलिस चौकी मटिअरवा और कटकेनवा का निरीक्षण किया।बता दे कि एसपी स्वर्ण प्रभात मोतिहारी से सीधे रक्सौल के भेलाही थाना पहुंचे,जहां, उन्होंने थाना भवन हाजत आदि का निरीक्षण किया। दशहरा पर्व को लेकर लागातार गश्त करने और सुरक्षा सख्त करने का निर्देश दिया।उसके बाद नेपाल से जूड़े भेलाही मुसहरवा बॉर्डर का निरीक्षण करने पहुंचे।बॉर्डर के आसपास के इलाका की भौगोलिक जानकारी जुटाई और बॉर्डर से होने वाले वैध अवैध कारोबार के बारे में जानकारी लिया ।इस दौरान उन्होंने बॉर्डर पर सख्ती बरतने का निर्देश दिए।उसके बाद रक्सौल के बाईपास रोड में बन रहे अर्ध निर्मित हरैया थाना भवन का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने निर्माण कार्य के लिए अधिकृत ठेकेदार को बुलाकर थाना भवन को सभी सुविधा संसाधन युक्त थाना बनाने का निर्देश दिया।उसके बाद रेलवे ढाला के पास संचालित हरैया थाना पहुंचे जहां थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।थाना परिसर में ही थानाध्यक्ष और एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार से थाना के बारे में जानकारी लिए।आसपास के इलाका की जानकारी लिए।थाना अंतर्गत होने वाले नशा कारोबार और मादक पदार्थ कारोबार को बिल्कुल समाप्त करते हुए कारोबारियों के विरुद्ध सख्त करवाई करने का निर्देश दिए।थाना में लगभग आधे घंटा तक बैठे और थाना के द्वारा विजयादशमी पर्व के अवसर पर गश्त तेज करने और सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया।उन्होंने निर्देशित किया कि डीजे और हथियार लहराना बिल्कुल प्रतिबंधित है।इस बारे में शिकायत मिलने पर कड़ी करवाई करें।विजयदशमी ,दीपावली ,छठ जैसे पर्व त्योहार में शांति भंग नही हो इसका ख्याल रखें।
उसके बाद निरीक्षण हेतु रक्सौल थाना पहुंचे।जहां उन्होंने रक्सौल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राजीव नंदन सिन्हा समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की।इसके बाद वे आदापुर, महुआवा थाना तथा छौडादानो थाना सहित रक्सौल अनुमंडल अन्तर्गत सभी थानों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।इस बाबत पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि चरस,स्मैक,नशीली दवा जैसे नशा के कारोबार को जड़ से समाप्त करने और दशहरा पर्व पर थाना स्तर पर क्या तैयारी की गयी है तथा सीमा क्षेत्र का भी निरीक्षण करने के दृष्टिकोण के रक्सौल अनुमंडल अन्तर्गत सभी थानों का निरीक्षण कर रहा हूं। निरीक्षण के दौरान नशा,शराब कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।सीमा पर अवैध गतिविधियों को बंद करने के लिए विशेष चौकसी बरतने का निर्देश एसडीपीओ सहित सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है।इस अवसर पर एसडीपीओ धीरेन्द्र कुमार, रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा,हरैया थानाध्यक्ष अंजन कुमार,सब इंस्पेक्टर एकता सागर, प्रिती कुमारी, उत्तम कुमार ,अंशुली आर्या सहित सभी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।