Saturday, November 23

रक्सौल में आश्रम रोड स्थित नशा के अड्डे पर छापेमारी में भारी मात्रा में चरस और नशीली दवा बरामद, राजन तिवारी समेत तीन तस्कर गिरफ्तार!

रक्सौल।(vor desk )। पूर्वी चंपारण एसपी स्वर्ण प्रभात रक्सौल बॉर्डर पर चल रहे नशा के कारोबार को नेस्ताबुद करने के लिए लगातार अग्रसर दिख रहे हैं। रक्सौल में लगातार नशा कारोबार और नशा के सौदागरों के खिलाफ पुलिसिया मुहिम से खलबली है।कतिपय भ्रष्ट पुलिस वाले ,जो,नशा कारोबार और सौदागरों को लगातार संरक्षण दे रहे थे,अब एक्शन मोड में दिखने लगे हैं।वहीं,इसके संरक्षणकर्ता राजनीतिज्ञ और सफेदपोश दुबक गए हैं।

इस बीच ,शहर के आश्रम रोड में मंगलवार की शाम को एक नशा अड्डे पर हुई छापेमारी में चरस और प्रतिबंधित नशीली दवा की खेप के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।इस बड़ी करवाई से इस धंधे से जुड़े कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।अधिकाश भूमिगत हो गए हैं,या नेपाल भाग खड़े हुए हैं।

इस छापेमारी में मिली सफलता के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात खुद रक्सौल थाना पहुंचे और समीक्षा की।उन्होंने साफ साफ कहा कि नशीली दवा,ड्रग्स एंड नारकोटिक्स के कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलेगा। कोरेक्स के कारोबारियों को चिन्हित किया जा रहा है।नशे के धंधे में शामिल रहने वाले किसी को बख्शा नहीं जायेगा।पुलिस लगातार मुहिम में है।

एसपी ने रक्सौल में लगातार नशा कारोबारियों के पकड़े जाने को उपलब्धि पूर्ण बताते हुए कहा कि बॉर्डर पर इस धंधे पर पूर्ण रूप से नकेल कसी जायेगी।

उन्होंने एक प्रेस नोट जारी कर बताया है कि रक्सौल के डीएसपी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में रक्सौल थाना की पुलिस ने शहर के आश्रम रोड स्थित डीपीएस स्कूल के पास छापेमारी की।जिसमे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया है की छापेमारी में 1.465ग्राम चरस, 43पिस ओनरेकस कफ सिरप, 105पिस नाइट्रावेट टेबलेट,360पिस सेमपीक्स टेबलेट,145 पिस नेटजी केयर टेबलेट,160पिस नाइट्रा जोहम टेबलेट,1430रुपया भारतीय नकदी रुपया,10530रुपया नेपाली मुद्रा बरामद हुआ।कुल बरामदगी 5लाख50हजार रुपए की है।

उन्होंने खुलासा किया है कि इस मामले में अड्डे से रक्सौल निवासी राहुल कुमार,समस्तीपुर के पूसा निवासी सागर कुमार,नेपाल के परसा जिला के पोखरिया निवासी राजन तिवारी को गिरफ्तार किया गया है।इस संदर्भ में रक्सौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही है।

छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा,सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार,श्री कांत चौहान,कुमार प्रकाश,अंशुली आर्या, पीटीसी रामानंद सिंह,विकास कुमार,सिपाही चिरंजीवी,विक्रम,शिव शंकर ,प्रिंस आदि शामिल थे।

बता दे कि इस नशा के अड्डे को ड्रग्स बार के रूप में विकसित किया गया था।उसने अलग अलग केबिन बने थे।जहां नेपाल से युवक युवतियां नशा के लिए पहुंचते है ।नशीली दवाओं और मादक पदार्थ की सप्लाई भी नेपाल तक होती थी।पुलिस प्रशासन से बचने के लिए जगह जगह सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है। छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम वहां के व्यवस्था को देख कर दंग रह गई।पुलिस द्वारा इसकी विडियो ग्राफी भी कराए जाने की सूचना है। एसपी को इस बारे मे रिपोर्ट भेजी गई है।

सूत्रों ने बताया कि यह नशा अड्डा वर्षों से धडल्ले कायम है।कई बार गिरफ्तारी भी हो चुकी है।यही नही वर्ष2022के अक्तूबर में इस अड्डे पर गैंगवार में चाकूबाजी भी हुई थी,जिसमें राहुल के भाई मल्लू सहित चार युवक घायल हुए थे।

पुलिस के मुताबिक, नशीली दवा खुले बाजार में प्रतिबंधित है।बिना डॉक्टर के पुर्जी के इसे दवा दुकान से प्राप्त नही की जा सकती।ऐसे में यह जांच का विषय है कि इतनी बड़ी मात्रा में नशीली दवा कैसे और कहां से उपलब्ध हुई।

बता दे कि एसपी के निर्देश पर रक्सौल में लगातार छापेमारी हो रही है।मंगलवार को ही रक्सौल पुलिस टीम ने मोहम्मद नईम के यहां बड़ा परेऊवा में छापेमारी कर भारी मात्रा में 208ग्राम स्मैक और 1किलो 92 ग्राम चरस बरामद किया था और 8लोगों को गिरफ्तार किया था।इससे पहले रक्सौल के बड़े नशा कारोबारी असलम को स्मैक और चरस के साथ पकड़ा गया था।जबकि,पुलिस ने नशीली दवा मामले में दर्ज कांड में फरार चल रहे मोहमद रिजवान को भी पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!