रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल थाना क्षेत्र अंतर्गत खेखरिया गांव के पास घोड़ाशहन नहर में डूबने से एक बालक की मौत हो गई।मृत बालक की उम्र करीब6वर्ष है और वह लाल टी शर्ट पहना हुआ था।शव की पहचान नही हो सकी है।घटना कैसे हुई इसका भी खुलासा नहीं हो सका है।
बताते हैं कि मंगलवार की सुबह खेखरिया स्थित सरवस्ती शिशु मंदिर के आगे नहर में शव को तैरते देख लोगों ने हो हल्ला किया ।जिसके बाद पुलिस की 112 वैन पहुंची।स्थानीय लोगों की मदद से शव को निकाला गया।
जांच और अग्रतर करवाई में जुटे रक्सौल थाना के सब इंस्पेक्टर पी पासवान ने स्थानीय लोगों से पूछ ताछ की,लेकिन, बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है।
आशंका व्यक्त की गई है कि जितिया पर्व को लेकर महिलाएं नहर में स्नान करने पहुंची थी,इसी दौरान यह हादसा हुआ होगा।हालाकि,इसकी ना तो पुष्टि हुई ना ठोस जानकारी मिल सकी कि आखिर बालक कहां का है और डूबने का कारण क्या है।
इस बारे में इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि एक बच्चे का शव नहर से बरामद हुआ है। पुलिस शव की पहचान में जुटी है।