रक्सौल।(vor desk)।पूर्वी चंपारण के नए एसपी स्वर्ण प्रभात ने इंडो-नेपाल बार्डर अंतर्गत आदापुर के नकरदेई सिरिसिया माल में नारकोटिक्स स्मगलिंग नेक्सस को नेस्ताबुद करने की कवायद शुरू की है।स्मैक कारोबार का केंद्र बने सिरिसिया माल में लगातार मादक पदार्थ के तस्करी की गुप्त सूचना के आधार पर एसपी के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की करवाई की गई है।रविवार की रात नकरदेई थाना क्षेत्र के सिरिसिया माल में हुई छापेमारी में नकरदेई निवासी एक तस्कर शेख करमुल्लाह उर्फ फैदर को दबोचा गया।जिसके पास से 102 ग्राम स्मैक,10ग्राम ब्राउन शुगर, 20,440/- नेपाली करेंसी नोट 3,780 रुपए नगद भारतीय रुपए , 7पीस एंड्रॉयड मोबाइल,9कीपैड मोबाइल,ब्लूटूथ एक,स्मार्ट एवं डिजिटल घड़ी 7पीस,लाइटर 35 पीस,25ग्राम वजन के चांदी का ब्रेसलेट 1पिस,145ग्राम वजन के चांदी का सिकडी 10पिस बरामद हुआ।
रक्सौल एसडीपीओ धीरेन्द्र कुमार के देखरेख में उक्त छापेमारी हुई। नकरदेई थानाध्यक्ष रामशरण साह इसमें सक्रिय भूमिका में रहे। करमुल्लाह उर्फ फैदर किसी को उक्त मादक पदार्थ डिलिवरी देने वाला था,इसी क्रम में उसे दबोच लिया गया।
इस बारे में एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शेख करमुल्लाह सप्लायर का काम करता है। इस पर आदापुर थाना कांड संख्या 71/21के एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज है।मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े गिरोह में कई लोग जुड़े हुए है। जिसकी पहचान कर ली गई है, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।