Saturday, November 23

वीरगंज के नारायणी हॉस्पिटल में होगा कैंसर रोग का उपचार,नेपाल के स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल ने किया अंकोलोजी वार्ड का उद्घाटन

रक्सौल।(vor desk)।सीमा से लगे नेपाल के परसा जिला के वीरगंज स्थित नारायणी हॉस्पिटल में कैंसर रोग की उपचार सेवा शुरू की गई है।मधेश प्रदेश में किसी सरकारी अस्पताल में पहली बार यह यह सेवा शुरू हुई है,जो नेपाल के प्रसिद्ध भक्तपुर कैंसर हॉस्पिटल के प्राविधिक सहयोग से  संचालन में आया।नेपाल के स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मंत्री प्रदीप पौडेल ने बीते मंगलवार को अस्पताल में कैंसर उपचार सेवा और उपचार के लिए बने अंकोलोजी वार्ड का उद्घाटन किया।इस मौके उन्होंने कहा कि वीरगंज समेत आस पास के इलाको के लोगों को कैंसर रोग के इलाज के लिए काठमांडू,चितवन अथवा भारत जा कर  भटकना नहीं होगा।यह कैंसर वार्ड 6बेड का होगा।जरूरत हुई तो आगे इसका और विस्तार होगा।आने वाले दिनों में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा नारायणी हॉस्पिटल में अंग प्रत्यारोपण,हार्ट सर्जरी शुरू करने की योजना है।कहा की इस क्रम में  आयोजित समारोह में नारायणी अस्पताल के कार्यकारी मेडिकल सुप्रीटेंडेंट एनामुल हक और भक्तपुर कैंसर अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डा उज्ज्वल चालिसे के बीच कैंसर उपचार सेवा संबंधी समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुए।जिसके तहत भक्तपुर हॉस्पिटल रोग उपचार संबंधी व्यवस्था देखेगी। आवश्यक मैन पावर ,इक्यूपमेंट  की व्यवस्था नारायणी हॉस्पिटल के जिम्मे होगा।भक्तपुर कैंसर अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डा उज्ज्वल चालिसे ने बताया कि नारायणी हॉस्पिटल में कैंसर रोग की स्क्रीनिंग,डायग्नोसिस,कीमोथेरपी,पोलिटीयेव केयर,रेफर कॉसिलिंग जैसी सेवा शुरू की गई है ।जिसके लिए अंकोलो जीसट सहित दो डॉक्टर सेवा दे रहे हैं।नारायणी हॉस्पिटल के दो नर्स को विशेषज्ञता प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।इसके साथ ही प्रत्येक माह स्पेशलिस्ट डॉक्टर का विजित होता रहेगा।उक्त कार्यक्रम अस्पताल विकास समिति के अध्यक्ष धिरज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता तथा मन्त्री पौडेल के प्रमुख आतिथ्यता में हुआ। कार्यक्रम में स्वास्थ मन्त्रालय के गुणस्तर मापन तथा नियमन महाशाखा के प्रमुख डा. मदन कुमार उपाध्याय, प्रदेश सभा सदस्य श्याम पटेल,वीरगन्ज उपमहानगरपालिका के उपमेयर इम्तियाज आलम आदि उपस्थित थे।(रिपोर्ट:पीके गुप्ता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!