रक्सौल ।(vor desk)। बैंक ऑफ इंडिया के रक्सौल शाखा में 119 वॉ स्थापना दिवस धूमधाम से केक काट कर मनाया गया। रक्सौल शाखा के पहली महिला शाखा प्रबंधक प्रिया गुप्ता ने बताया की बैंक ऑफ इंडिया का आज 119 वॉ स्थापना दिवस है। बैंक ऑफ इंडिया का भारत में 50434 बैंक शाखा एवं 19 अन्य देशों में भी बैंक शाखा संचालित है। हमे गर्व है की हमारे पास ग्राहकों इतना बड़ा परिवार है। हमारे बैंक शाखा में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी भी 1932 में खाता खुलवाए थे। आज स्थापना दिवस के इस अवसर पर हमारे बैंक शाखा ने ग्राहकों को 150 आरडी खाता खोला है। वही 333 दिन स्कीम में 50 लाख रु जमा कराया है। साथ ही 25 ग्राहक को कार लोन, 5 ग्राहक को होम लोन, 40 लाख रु का गोल्ड लोन के साथ साथ कई ग्राहकों को मुद्रा लोन दिया गया है। भविष्य में ग्राहकों को सुविधा के लिए एटीएम के साथ पैसा डिपॉजिट मशीन और पासबुक प्रिंट मशीन लगाने की योजना है। ताकि छुट्टियों के दिन भी हमारे ग्राहकों को सुविधा मिलती रहे। इस अवसर पर कुंदन कुमार, हर्षर्धन राव, प्रियंका कुमारी, दीनानाथ प्रसाद, प्रियंका गुप्ता,डॉ अनुपमा प्रसाद, डॉ प्रिया साहा एवं रवि रंजन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।