Saturday, September 21

रक्सौल में 11दिवसीय श्री गणेश पूजा महोत्सव का शुभारंभ आज से,पंडाल में राजसी ठाठ वाले गणपति के होंगे दर्शन, मूषक को टच करते ही वर्षेगा चरणामृत!

रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल स्थित श्री मंगल मूर्ति गणेश पूजा समिति के तत्वाधान में 7सितंबर से आयोजित होने वाले श्री गणेश पूजन महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है।इसकी शुरुवात शनिवार को भव्य कलश यात्रा से होगी।इस बार पूजा पंडाल में गणपति राजसी ठाठ बाट में दिखेंगे।वहीं, उनके सेवक मूसक को स्पर्श करते ही चरणामृत वर्षेगा,जिसे भक्त पान करेंगे।इस बार प्रतिमा स्थानीय कलाकार पेंटर पन्ना लाल प्रसाद ने किया है।जबकि,देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकार कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे।
यह गणपति महोत्सव रक्सौल के बैंक रोड स्टेशन रोड के नजदीक आयोजित है।एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम समिति के अध्यक्ष ,सचिव कृष्ण कुमार उर्फ पप्पू , विजय कुमार,कोषाध्यक्ष संदीप चौधरी,मीडिया प्रभारी नवीन गिरी ने सभी भक्त जनों को आमंत्रित किया है ।

उन्होंने बताया कि यह महोत्सव इस बार यादगार होगा।कार्यक्रम के तहत पहले ही 7 सितंबर 2024 शनिवार के दिन सुबह कलश स्थापना दूसरे दिन यानी 8 सितंबर रविवार से 16 सितंबर तक वृंदावन से आए हुए मंडली द्वारा रासलीला का कार्यक्रम 8 सितंबर से लेकर 14 सितंबर तक जागरण एवं झांकी 17 सितंबर को 56 भोग एवं महा आरती का आयोजन किया जाएगा।

इस महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद डा संजय जायसवाल एवं रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा मौजूद रहेंगे।मौके पर संयोजक विनोद प्रसाद ,राजेश कुमार, सुनील कुमार ,रंजीत कुमार ,लकी गुप्ता ,हरिओम ,पिंटू संतोष कुमार,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!