रक्सौल।(vor desk)।”शिक्षक वो दीपक है, जो दूसरे को प्रकाशित करने के लिए, बच्चों के जीवन में उजाला लाने के लिए स्वयं जलता है।यह सच है कि गुरु के बिना ज्ञान नही मिलता।’उक्त बातें तिरहुत प्रमंडल के सेवानिवृत शिक्षा उप निदेशक ब्रजेश कुमार ओझा ने रक्सौल टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा राम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए 5 सितंबर 2024 रोज गुरुवार को कही। वहीं एसजीएम उच्च विद्यालय रामगढ़वा के सेवानिवृत शिक्षक सतगुरु शरण ने कहा कि
सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती 5 सितंबर को देश भर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन अपने शिक्षकों के समर्पण, मार्गदर्शन व योगदान के प्रति आभार प्रकट करने का दिन है। यह दिन गुरु और शिष्य के रिश्ते के लिए बेहद खास होता है। इस अवसर सेवानिवृत्ति आरडीडी ब्रजेश कुमार ओझा, सेवानिवृत्ति शिक्षक सतगुरु शरण, रक्सौल के नामी गिरामी व्यवसायी महेश अग्रवाल, संभावना के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्ता, न्यू पशुपति इंग्लिश मीडियम स्कूल के निदेशक रवींद्र कुमार मिश्र, शिवपूजन प्रसाद गुप्ता, शिव कुमार डीपीएम, दीपक जायसवाल, संजय कुमार, विजय कुमार साह, प्रणव कुमार, तहसीलदार सिंह, सुधीर कुमार सिंह, वीरांगना कुमारी, शोभा कुमारी, विनीता कुमारी, अरुण कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार पाण्डेय, इन्दू कुमारी सोनी, वकार रेजा, पवन कुमार, पत्रकार अजीत सिंह, शिव शंकर सिंह उच्च विद्यालय रघुनाथपुर के प्राचार्य आशीष कुमार पचौरी, जाहिद हुसैन, मनिंदर सिंह, अजीत कुमार श्रीवास्तव, राधाकृष्ण यादव, बलिराम प्रसाद सिंह, श्री लाल प्रसाद, राकेश कुमार, शुभेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, अनुराग बिहारी श्रीवास्तव, रोशनी कुमारी, प्रवीण श्रीवास्तव, मुनेश राम, छोटेलाल राय, हृदेश कुमार, ध्रुव नारायण प्रसाद, रामेश्वर चौबे, विजय कुमार श्रीवास्तव, बैकुंठ बिहारी सिंह, धीरेंद्र कुमार, अरविंद कुमार सिंह, श्रीमती किरण कुमारी, कमलेश कुमार, मोहम्मद मुस्तकीम, राजकुमार गुप्ता, विनय कुमार सिंह, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, गोपाल प्रसाद, मोहम्मद जाने आलम अंसारी, राजेश्वर प्रसाद चौरसिया, रजनीश कुमार, धीरज बाजपेई, लक्ष्मेश्वर प्रसाद, दिनेश पाण्डेय, अंजना विश्वास, कामेश्वर पाण्डेय, अरुण कुमार, शिवजी प्रसाद यादव, हिमांशु मिश्र, रंजीत शर्मा, प्रभात रंजन मिश्र, रणधीर सिंह कुशवाहा, जयप्रकाश कुमार कुशवाहा, अबरार खान, रणविजय कुमार सिंह, मुस्तफा अंसारी, मनोज कुमार, रणधीर कुमार प्रसाद, अजय शर्राफ तथा जिला स्कूल मोतिहारी के संगीत शिक्षक संजय कुमार दास सहित उत्कृष्ट शिक्षक का कार्य करने वाले 101 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
वहीं तबला एवं हारमोनियम के माध्यम से स्वागत गीत गाने वाले एम के मिशन आवासीय विद्यालय भलुवहिंया रामगढ़वा के पांचवी कक्षा के छात्र श्रेष्ठ शांडिल्य एवं पहली कक्षा के छात्र देवेश शांडिल्य को प्रतिष्ठा की चादर ओढ़ाकर एवं गिफ्ट पैकेट देकर सम्मानित किया गया।
अंत में इस भव्य कार्यक्रम को संपादित करने वाले संगठन के संयोजक एवं प्रधानाध्यापक राजेश कुमार गुप्ता को सभी लोगों ने करीब एक दर्जन फूल की माला पहनाकर एवं प्रतिष्ठा की चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ब्रजेश कुमार ओझा, विशिष्ट अतिथि शिक्षक सतगुरु शरण, महेश अग्रवाल भारत प्रसाद गुप्ता तथा रवीद्र कुमार मिश्र सहित अन्य लोगों ने “ज्योति से ज्योति जलाते चलो प्रेम की गंगा बहाते चलो—“ गाने की धुन पर दीप प्रज्वलित कर किया। मंच संचालन प्रधानाध्यापक आशीष कुमार पचौरी, रवीद्र कुमार मिश्र तथा राजेश कुमार गुप्ता ने बारी-बारी से किया।
रिपोर्ट: डी एन कुशवाहा