Saturday, September 21

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालो की अब खैर नहीं,एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित हुई सख्त, कोईरिया टोला में औचक निरीक्षण के दौरान अवैध पार्किंग करने वाले मची रही भगदड़!

रक्सौल ।(vor desk)।रक्सौल एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित ने रक्सौल शहर को जाम मुक्त करने का अभियान शुरू किया है। यह अभियान रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शुरुवात की गई है। इसके पहले चरण का श्री गणेश रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र से किया गया है। इस अभियान के तहत रक्सौल शहर के लक्ष्मीपुर चेक पोस्ट, कौड़ीहाड़ चौक, कोरियाटोला , बट्टा चौक, एवं डंकन रोड कुल पांच जगहों पर टीम की तैनाती की गई है। प्रत्येक टीम में 3 सदस्य शामिल है। जिसमे परिवहन , नगर परिषद एवं थाना के अधिकारी शामिल है। ये टीम यातायात एवं परिवहन नियम उलंघन करने वाले सभी वाहन चालकों पर जुर्माना करेंगी। जिसमे नो पार्किंग, बिना हेलमेट, पेपर, प्रदूषण, इन्षुरेन्स सहित सभी तरह के कागज की जांच करेंगे। आज पहला दिन टीम के तैनाती करते ही पूरे रक्सौल से जाम का समस्या काफी हद तक नियंत्रित हुआ है। की सभी सड़के खाली नजर आने लगी।नियम उल्लंघन करने वालो में करवाई का खौफ है।वही टीम ने पहले दिन बहुत सारे वाहन चालकों को समझा कर छोड़ दिया।हालाकि,कुछ को फाइन भी किया गया।अभियान के तहत लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि ड्राइविंग रूल ना तोड़ें।नियमो का पूर्णत:अनुपालन करें।


इस बीच एसडीओ ने नगर के कोईरिया टोला चौक पर पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य पथ समेत नहर रोड पर बेतरकिब वाहन खड़े करने वाले दर्जनों बस जिप चालको में भगदड़ मच गई।उन्होंने इसको ले कर फटकार भी लगाई।वहीं, जिला परिवहन विभाग के सब इंस्पेक्टर सौरभ कुमार ,रक्सौल नगर परिषद के सफाई इंस्पेक्टर सहित वहां तैनात टीम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी कीमत पर बस जीप और अन्य वाहन अवैध रूप से पार्किंग नही होनी चाहिए।ऐसा होने पर सीधे करवाई करें।उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वाले बक्शे नही जायेंगे।

इस बाबत पूछने पर रक्सौल एसडीओ शिवक्षि दीक्षित ने कहा कि सड़क पर बढ़ते दुर्घटना को रोकने रक्सौल शहर को जाम मुक्त करने के लिए एवं परिवहन सुरक्षा नियम को लकेर यह अभियान चलाया गया है। आगे भी यह जारी रहेगा।
बता दे कि अंतराष्ट्रीय महत्व का शहर रक्सौल दशकों से जाम की समस्या से ग्रसित रहा है। स्कूली बच्चे , एम्बुलेंस , यात्री घण्टो रक्सौल के जाम में फंसे रहते हैं।एसडीओ के कारगर पहल से नेपाली ई रिक्शा,टेंपू अब मैत्री पुल तक ही सिमित रहती है, जिससे जाम में काफी कमी आई है।अब शहर के जाम प्रबंधन की पहल लगातार चल रही है।(रिपोर्ट: लव कुमार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!