रक्सौल ।(vor desk)। बुधवार को शहर के पोस्ट ऑफिस के समीप भारत विकास परिषद शाखा रक्सौल के तत्वावधान में आज अन्नपूर्णा रसोई सेवा के तहत 550 से अधिक लोगों को नि:शुल्क भरपेट भोजन कराया गया ।सर्वप्रथम माँ अन्नपूर्णा का भोग लगाकर लोगों के बीच भोजन वितरित किया गया ।परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह एवं सचिव सह मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने संयुक्त रूप से बताया कि परिषद सेवा , सहयोग , समर्पण एवं राष्ट्र सेवा के संस्कार के भाव को आत्मसात कर बीते पंद्रह महीने से सेवा कार्य में लगी हुई है । गौरतलब है कि परिषद द्वारा 4 मई 2023 को प्रारंभ अन्नपूर्णा रसोई सेवा के माध्यम से आज सोलहवें महीने की चार तारीख को समाज के गरीब ,असहाय , जरूरत मंद , दैनिक मजदूर , रिक्शा , ठेला एवं टेंपो चालक के बीच नि:शुल्क भरपेट भोजन वितरित किया गया । परिषद ने बताया कि आज की रसोई सेवा परिषद के वरीय सदस्य के के सहयोग से संपन्न हुआ है ।परिषद के संरक्षक अवधेश सिंह ने अपील की परिषद के इस मुहिम में सहयोग कर सेवा भाव दे सकते हैं ।इन जरूरतमंदों के चेहरे की मुस्कान बन सकते हैं ।परिषद के कला एवं संस्कृति संयोजक अजय कुमार ने कहा कि परिषद द्वारा वितरित प्रत्येक महीने के भोजन के मेनू में कुछ फेर बदल कर भोजन परोसा जा रहा है जिससे लोग पूरे चाव से भोजन ग्रहण कर रहे हैं ।आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सेवा देने वालों में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह , नरेश मित्तल , अजय मस्करा , ध्रुव सर्राफ , भगवती सर्राफ , विष्णु मस्करा , अजय कुमार , सुरेश धनोठिया समेत के कई सदस्यों का नाम उल्लेखनीय रहा ।