रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणपति महोत्सव 2024 को भव्य रूप से मनाने की तैयारी है।आगामी 7सितम्बर को भव्य कलश यात्रा का आयोजन होगा।।इसको ले कर पटना स्थित महावीर मंदिर एवं सिद्धि विनायक मंदिर से प्राप्त अक्षत एवं तीनों संगम नदियों से पवित्र गंगाजल को रक्सौल लाया गया।गुरुवार की शाम रक्सौल आने पर नगर के नहर चौक पर अक्षत रथ का जोरदार स्वागत किया गया तथा बाजे के साथ बैंक रोड, स्टेशन रोड स्थित श्री मंगल मूर्ति गणेश पूजा समिति के पंडाल में लाया गया ।
इस अक्षत एवं गंगाजल को सभी नगरवासियों में घर घर जाकर कलश यात्रा में भाग लेने हेतु वितरण किया जाएगा ।
बता दें कि इस बार समिति द्वारा 11 दिवसीय पूजा हो रहा है। जिसमे वृंदावन के कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण रासलीला, बनारस के गंगा आरती के तर्ज पर आरती, जागरण एवं भंडारे का आयोजन किया जाना है ।
यही 7 सितम्बर से 17 सितंबर तक कुल 11 दिन भव्य पूजन होना है।
*कमेटी गठित
श्री मंगलमूर्ति गणेश पूजा समिति की 2024की कमेटी गठित की गई है और बैठक के बाद कार्यक्रम की घोषणा की गई।
इसमें अध्यक्ष – विजय गुप्ता,
सचिव – कृष्णा गुप्ता
कोषाध्यक्ष – संदीप चौधरी
संयोजक – विनोद प्रसाद
सदस्य – सुमित, हरिओम, रंजीत, विक्की, संतोष, मनीष, निशु,दिग्विजय पार्थ, नवीन गिरी, रंजीत सिंह, राजीव, अनुराग, राजेश, सन्नी पटेल, रामबाबू, पिंटू, गुड्डू, ओम, सुनील, नरेंद्र, सत्यम, सतीश, गोलू, अमित, राजू, उमाशंकर, श्रवण, मोहित, सिद्धार्थ, मुन्ना आदि उपस्थित थे।