रक्सौल।( vor desk )।राष्ट्रीय जनता दल आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में जुट गई है।इसको लेकर शहर के लक्ष्मीपुर स्थित एक आवासीय होटल में पार्टी कार्यकर्ताओं की सघन चर्चा व समीक्षा बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नूर आलम खान उर्फ मंजूर आलम खान एंव मंच का संचालन प्रखण्ड अध्यक्ष सौरंजन यादव ने किया।मौके पर जिला अध्यक्ष नूर आलम खान ने कहा आगामी विधान सभा चुनाव में एनडीए का सफाया तय है।भाजपा सफाचट हो जायेगी।उन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए सभी पंचायत अध्यक्ष अपना कमर कस लें और एक एक ब्यक्ति से सम्पर्क कर पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा किए गए टास्क व 17 महीनों की सरकार में लगभग पांच लाख दिए गए नौकरी की बात को जन जन तक पहुचाएं।
वही पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव ने कहा सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर हर एक गरीब दबे कुचले ब्यक्ति से सम्पर्क कर भाजपा के दोहरे चरित्र को उजागर करें और महागठबंधन सरकार के कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियों को बताएं ।बताएं कि तेजस्वी जी दूर दृष्टि वाले नेता हैं। बिहार के युवाओं को वायदे के अनुसार रोजगार दिया। बिहार के विकास के लिए लगातार काम किया। आज भी राजद ही बिहार में असली विकल्प है। वही जिला उपाध्यक्ष सैफुल आज़म ने कहा भाजपा आरक्षण विरोधी है। वे नही चाहते दलित आदिवासी पिछड़ा अतिपिछड़ा सचिवालय में बैठे। भाजपा चाहती है दबे कुचले लोग हमेशा शौचालय में बैठे।प्रदेश उपाध्यक्ष पवन यादव ने कहा राजद गरीबो की पार्टी हमारे नेता लालू प्रसाद यादव एंव पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हमेशा गरीबो का भला चाहते हैं।
राजद नेता सुनील कुशवाहा ने कहा जब तक हम बूथ नही जीत सकते तब तक हम कोई भी चुनाव नही जीतेंगे इसलिए हमें अपने कार्यकर्ताओं से अनुरोध कर रहे है कि आज हम सब प्रण लें कि राजद को हर बूथ पर मजबूत करेंगे।वही प्रधान महासचिव प्रेम यादव ने कहा हमलोग अपने नेता लालू प्रसाद यादव जी का संदेश लेकर आए है आप सभी को आपसी मतभेद भुला कर इसे हरेक ब्यक्ति के पास जाना है और आगामी चुनाव में अपने नेता तेजस्वी जी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष पवन यादव,प्रधान महासचिव प्रेम यादव,राजद नेता सुनील कुशवाहा,कपिलदेव राय, प्रमोद राय, राजीव सिंह, मदन गुप्ता,रवि मस्करा,रवि भारती, सुभाष यादव,मोबारक अंसारी,भुलेंद्र यादव,अवधेश यादव,अरमान आलम,राजेश साह,नवीन यादव,संदीप कुमार,बिक्कू यादव,देवी लाल बैठा,चन्द्रशेखर गुप्ता, उमेश कुमार,उमर अंसारी,मुमताज अहमद,झूलन पटेल सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।