रक्सौल।(vor desk)।अंतर्राष्ट्रीय शहर रक्सौल समेत पूर्वी चंपारण जिले में भारत बन्द के क्रम में विरोध प्रदर्शन किया गया। टायर फूंके गए और नारे बाजी की गई।जुलूस का दौर चला और दुकानें भी बंद कराई गई।यह क्रम दिन भर जारी रहा।रक्सौल जहां शांत रहा,वहीं,जिले के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक असर रहा।देशव्यापी भारत बंद का आयोजन अम्बेडकर ज्ञान मंच,रक्सौल के तत्वावधान में बुधवार को अनुमंडल अध्यक्ष प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।इस मौके पर हजारों की संख्या में मंच के कार्यकर्ताओं ने सुबह दस बजे से ही बारिश में भीगते हुए दिल्ली काठमांडू अंतर्राष्ट्रीय राजमार्ग को घंटों जाम रखा तथा संविधान और आरक्षण के समर्थन में जबरदस्त नारेबाजी करते रहे।
अंबेडकर चौक पर स्थित बाबा साहेब डॉ .भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर संयुक्त माल्यार्पण के बाद कार्यकर्ताओं ने एससी, एसटी आरक्षण में वर्गीकरण,क्रीमीलेयर लागू करने व आरक्षण को संविधान के नौवीं अनुसूची में शामिल करने,अंतर्राष्ट्रीय शहर रक्सौल को जिला घोषित कर बौद्ध सर्किट से जोड़ने सहित ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में नारेबाजी किया तथा शहर में में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं का जुलूस प्रधान पथ के रास्ते अपनी आवाज बुलंद करते हुए अनुमंडल मुख्यालय पहुंच सभा में तब्दील हो गया।
तत्पश्चात, महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में चार सदस्यीय शिष्टमंडल के सदस्य प्रकाश कुमार,दिनेश कुमार, कमोद राम, रामपुकार भारती के नेतृत्व में एक स्मार पत्र एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित व एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार को समर्पित किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगन राम, रविंद्र कुमार राम,सुरेंद्र राम,रविशंकर राम,रुदल राम,पंकज पासवान, पासवान,छोटेलाल राम,मनोज पासवान,रवि कुमार,मुन्ना कुमार,कपिलदेव राम,जयमंगल राम,पंकज कुमार,सोहन राम,सैफुल आजम,सुनील राम, सुनील कुशवाहा, रवी मस्करा ,सौरंजन यादव,संजय यादव सहित हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।
संवैधानिक आरक्षण के साथ छेड़छाड़, एससी,एसटी वर्गीकरण, क्रीमिलेयर के खिलाफ व आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में डालने की मांग को लेकर देशव्यापी भारत बंद आंदोलन पूर्णतः सफल रहा।इसके लिए अम्बेडकर ज्ञान मंच सहित अन्य अनुषंगी संगठनों व राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं को कोटि कोटि धन्यवाद व आभार💐💐