Sunday, November 24

एसएसबी जवानों की कलाई पर बहनों ने बांधी राखी,जवानों ने लिया देश व बहनों की रक्षा का संकल्प!


रक्सौल।(vor desk)। एस एस बी 47वीं बटालियन के हेडक्वार्टर कैंप रक्सौल में सीमा जागरण मंच के ‍तत्वधान में सीमा सुरक्षा बल के जवानों के बीच चंद्र शील स्कूल रक्सौल की छात्राओं ने राखी बांध उनकी आरती उतारी एवं मिष्ठान खिलाई ।
देश के विभिन्न प्रदेशों से आए जवानों के चेहरे पर मुस्कान और उत्साह देखकर पूरा वातावरण अहलादित हो गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सीमा जागरण मंच के प्रदेश विभाग संयोजक सुरेश कुमार गुप्ता उर्फ सुरेश बाबा ने किया। 47वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट दीपक कृष्ण ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन देश के प्रति जिम्मेदारी का एहसास कराता है। साथ हीं अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर रहने पर भी अपनेपन का एहसास होता है,मानो घर में हों। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर बिहार सह प्रांत संघ चालक प्रोफेसर राज किशोर सिंह ने कहा कि हमारे जवान प्रतिकूल परिस्थिति में भी अनवरत देश की सीमाओं के रक्षा में लगे रहते हैं। लेकिन हमें भी देश को विध्वंसकारी तत्वों से रक्षा करने के सतत सजग जागरूक होने की जरूरत है। सीमा जागरण मंच के विभाग संयोजक सुरेश कुमार ने 47वीं बटालियन का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि भारत माता इसलिए मुस्कुरा रही है कि हमारे देश की सुरक्षा हमारे इन जांबाज जवानों के कंधों पर है। देश के सैनिक हमारी सीमाओं की रक्षा में निरंतर लगे रहते हैं,और हम भारतवासियों को उन पर नाज है। इसलिए आज उन्हें राखी बांधकर हम देश की रक्षा में उनके योगदान का सम्मान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश रहेगा तो हमारी संस्कृति और सभ्यता रहेगी । कार्यक्रम को सीमा जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र किशोर ठाकुर ने देश के प्रति हमारी जिम्मेवारी एवं रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला। सीमा जागरण मंच से ही चंद्रशेखर कुमार ने सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में स्वाती मिश्रा सलोनी मिश्रा, सोनपरी, प्रियंका, पप्पू ,अनमोल सोना गुप्ता, अनोखी कुमारी, लाली शर्मा ,सुनील केशरीवाल एवं अशोक कुमार आदि ने अपने नृत्य ,गीत संगीत प्रस्तुति से झूमा दिया । सशस्त्र सीमा बल के डिप्टी कमांडेंट नवीन कुमार शाह ,असिस्टेंट कमांडेंट उत्तम घोष और खेमराज की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।चन्र्दशील स्कूल से महक कुमारी,रोशनी कुमारी सिमरन कुमारी, नम्रता कुमारी, रिजवाना खातून नाजिया परवीन अर्चना कुमारी पलक कुमारी आदि छात्राओं ने जवानों को राखी बांध कर उनको आशीर्वचन दिया।इस कार्यक्रम में सीमा जागरण मंच से सुनील कुमार रजत कुमार सरार्फ, धीरज कुमार अकेश्वर सर्राफ ,नितिन सरार्फ आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में वृक्षारोपण कर संपन्न किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!