नए सर्विस कनेक्शन के लिए टास्क फोर्स का हुआ गठन
रक्सौल ।(vor desk)।स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर विधुत विभाग एक्शन में आ गया है। इसमे नए सर्विस कनेक्शन देने साथ साथ पुराने उपभोक्ताओं के परिसर के मिटर बदलने का लक्ष्य है। रक्सौल विधुत डिविजन में निर्धारित समयसीमा के अंदर प्रत्येक उपभोक्ता के परिसर में स्मार्ट मीटर का कार्य हरहाल में पूरा करना है । उक्त बातें रक्सौल विधुत कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने समीक्षा बैठक के दौरान कही। विधुत विभाग के निर्देश पर रक्सौल डिवीजन के सुगौली, रामगढ़वा, रक्सौल ग्रामीण, आदापुर, छौड़ादानो, बनकटवा एवं घोड़ासहन सेक्शनों में सिक्योर कम्पनी के द्वारा प्रत्येक उपभोक्ता के परिसर में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। वही नए सर्विस कनेक्शन देने के लिए सेक्शन में 5 – 5 इंस्टॉलर का टीम बनाया गया है। जो तय समय सीमा के अंदर नए उपभोक्तओं के परिसर में स्मार्ट मीटर लगाएगे। इसका पर्यवेक्षक सीधे कार्यपालक अभियंता अपने स्तर से कर रहे है। कुछ गाँव में तकनीकी एवं स्थानीय समस्या के वजह से स्मार्ट मिटर का कार्य पूरा नही हो पाया है। इसके लिए सेक्शन स्तर पर कनीय विधुत अभियंता, सेक्शन इन्चार्ज ,एवं मानवबल को मिलाकर एक कॉर्डिनेशन टीम बनाया गया है।जो स्मार्ट मिटर लगाने में आने वाले समस्या को निदान कर स्मार्ट मीटर कार्य तय सीमा में पूरा कराएंगे। अगर कोई उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगाने में आनाकानी करेंगे तो उनका लाइट काटा जाएगा। क्योंकि जो उपभोक्ताओं का स्मार्ट मीटर लगवाने से वंचित हो जायेगें उनका विधुत का बिल नही बन पाएगा। वही मेगा कैलिबर कंपनी को राजस्व वसूली एवं रसिद प्रतिशत बढाने का लक्ष्य दिया गया। साथ ही सभी सुपरवाजर को सख्त निर्देश दिया की गलत बिलिंग एवं कम रसीद कटने पर सीधे जिम्मेवार होंगे।
इस समीक्षा बैठक में सहायक विधुत अभियन्ता रक्सौल सुनील रजंन, सहायक विधुत अभियन्ता घोड़ासहन आलोक कुमार, कनीय विधुत अभियन्ता रक्सौल ग्रामीण मनीष कुमार,कनीय विधुत अभियन्ता रामगढ़वा मो गालिब, रक्सौल शहर के कनीय विधुत अभियंता रवि कुमार, सिक्योर कम्पनी के डिवीजन इंचार्ज प्रेम सागर पांडेय, मेगा कंपनी के डिवीजनल इंचार्ज अभिषेक पांडेय, रामगढ़वा सेक्शन इंचार्ज लव कुमार, आदापुर सेक्शन इंचार्ज गुड्डू कुमार, सुगौली सेक्शन इंचार्ज तेज प्रताप सिंह सहित सभी सेक्शनों के जेई एवं सेक्शन इंचार्ज एवं सुपरवाजर उपस्थित थे।