रक्सौल।(vor desk)।प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, पनटोका की वरीय शिक्षिका गीता रानी ने सोमवार को प्रधानाध्यापिका के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया।इस मौके पर निवर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने उन्हें विधिवत प्रधानाध्यापिका के आसन्न पर बैठाया तथा उन्हें अपना संपूर्ण प्रभार सौंप दिया।इस मौके पर नवपदस्थापित प्रधानाध्यापिका श्रीमती गीता रानी ने बताया कि विद्यालय के पठन पाठन कार्यों में विद्यालय परिवार के सहयोग से बेहतर परिणाम आएंगे।बच्चों को नव अन्वेषणकारी शिक्षण गतिविधियों व नवाचारी शिक्षण कौशल से सीखने और सिखाने की प्रक्रिया को और गति मिलेगी।पोषक क्षेत्र के बच्चों विशेषकर अभिवंचित वर्ग के बच्चों को शत प्रतिशत विद्यालय से जोड़ने के साथ छात्र छात्राओं के छीजन रोकने का प्रयास होगा तथा विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण एमडीएम संचालन के साथ बच्चो को विषयगत व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर बल दिया जाएगा।इसके लिए छात्र छात्रा,शिक्षक,अभिभावक व समुदाय के सहयोग से बेहतर करने का प्रयास होगा।इस मौके निवर्तमान एचएम प्रवीण कुमार श्रीवास्तव,मुनेश राम,कुंदन कुमार, रूपा कुमारी,आसमा खातून,बबिता कुमारी,कविता कुमारी,मो.सैफुल्लाह,दीक्षा कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे।