रक्सौल।(vor desk)। इंडो नेपाल बॉर्डर पर इन दिनों बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी जारी है। एस एस बी,पुलिस ,कस्टम और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता के बावजूद सीमा पार नशीली दवाएं पहुंच रही है।इसी बीच नेपाल पुलिस और आर्म्ड पुलिस फोर्स ने प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ वीरगंज बॉर्डर पर एक भारतीय दंपती को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए दंपती की पहचान बिहार के मोतिहारी के सकराहा निवासी धुरेंद्र राम और पत्नी मधु देवी के रूप में हुई है।इन्हे रक्सौल से वीरगंज आते वक्त वीरगंज कस्टम एरिया से पकड़ा गया।इनके पास से 4505पीस ट्रॉहमा50नामक प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद हुई। इधर,एक अन्य मामले में वीरगंज वार्ड16 इनरवा स्थित सड़क खंड से प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।दोनो रक्सौल से वीरगंज आ रहे थे।इसी बीच जांच में गिरफ्तार किया गया।डीएसपी दीपक भारती ने बताया कि इनके पास से 294पिस नाइट्रो वेट 10बरामद हुआ।दोनो की पहचान बारा जिला के कोल्हवी निवासी अनिल पौडेल और प्रेरणा पौडेल के रूप में हुई है।मामले में जांच और करवाई की जा रही है।