रक्सौल।(vor desk)।स्थानीय प्रखंड मुख्यालय परिसर में रविवार को अम्बेडकर ज्ञान मंच की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में आहूत हुई।इस बैठक में गत दिनों केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में सकारात्मक पैरवी नही करने के कारण एससी,एसटी आरक्षण में उपजातीय वर्गीकरण,क्रिमिलेयर व बिहार में संख्यानुपाती आरक्षण को खत्म किए जाने की कड़ी निन्दा की गई।मंच के कार्यकर्ताओं ने कोर्ट के असंवैधानिक निर्णय के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया तथा कहा गया कि अगर भाजपा नीत गठबंधन की केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ अध्यादेश लाकर उसे रद्द नही करती तो आगामी 21 अगस्त को भारत बंद करने तथा जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।मंच के अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने कहा कि अनुसूचित जाति,जनजाति वर्ग में क्रीमीलेयर या उपजातिय वर्गीकरण करने का सुप्रीम कोर्ट का निर्णय असंवैधानिक है।इसे सरकार को अविलंब अध्यादेश लाकर रद्द करने होंगे तथा आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में डालने की जरूरत है ताकि फिर से उसके खिलाफ कोई कोर्ट का हस्तक्षेप नहीं हो सके।वही,महज दो फीसदी सरकारी नौकरियों में आरक्षण के दायरे को बढ़ा निजी सेक्टर में आरक्षण लागू करने,न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय न्यायिक अयोग का गठन करने,भूमिहीन एससी,एसटी,ओबीसी व अल्पसंख्यक जातियों सहित अन्य अभिवंचित वर्गो को सरकार द्वारा निर्धारित छह डिसिमल आवासीय भूमि मुहैया कराने,नगर परिषद में कार्यरत संविदा आधारित स्वच्छकार सफाईकर्मियों की नौकरी स्थाई करने तथा रक्सौल को जिला घोषित करने के लिए चरणबद्ध आंदोलन करने निर्णय लिया गया।उन्होंने कहा कि इसके लिए मंच के सैकड़ों कार्यकर्ता आगामी 21 अगस्त को शांतिपूर्ण तरीके से रक्सौल के अम्बेडकर चौक स्थित संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद दिल्ली काठमांडू राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 28 ए)को जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे तथा भारत बंद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुरजोर आवाज उठाएंगे।इस बैठक में मंच के संस्थापक मुनेश राम,रविंद्र कुमार,रामपुजन राम,छोटेलाल राम,भाग्य नारायण साह, शिक्षक संजीव कुमार,ताराचंद राम, बीरेंद्र कुमार राम,अमन कुमार,राजाबाबू कुमार, श्यामबिहारी पासवान सहित अन्य उपस्थित रहे।