आदापुर।(vor desk)।भारी गहमागहमी व सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार आदापुर व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड का चुनाव संपन्न हुआ।इस दौरान रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण मतदान की गति काफी धीमा रहा और कुल 435 वोटरों में से महज 220 वोटरों ने मतदान किया।मतदान के दरम्यान पक्ष विपक्ष के समर्थकों में कोई उत्साह नहीं रहा।वही,मतदान सुबह सात बजे से साढ़े चार बजे तक चला।चुनाव समाप्ति के बाद मतपेटी सील कर प्रखंड मुख्यालय स्थित मतगणना स्थल पर लाया गया तथा उसके बाद विधिवत मतगणना संपन्न हुआ।वही,कुल 220 वोटों की गिनती में दस वोट रद्द हुआ।शेष 210 वोटों में कुल 136 वोट व्यापार मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष ई. सईदुल्लाह अंसारी को मिले,जबकि महज 74 वोट लेकर प्रतिद्वंदी बिरेंद्र प्रसाद 62 वोटों के अंतराल से पराजित हो गए।इस प्रकार निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रणधीर कुमार ने ई. सैदुल्लाह अंसारी को 62 वोटों के अंतर से निर्वाचित घोषित कर दिया,जबकि दस मत अवैध घोषित किया गया।वही, ई.सईदुल्लाह अंसारी लगातार आदापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष के रूप में तीसरे बार विजेता बने है।उनके निर्वाचित घोषित होते ही समर्थकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए फूलमाला पहना स्वागत किया।मौके पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अब्दुल हफीज अंसारी,पूर्व मुखिया मो.अब्दुल्लाह अंसारी,जितेंद्र प्रसाद यादव सहित अन्य मौजूद रहे।बता दें कि प्रबंधकारिणी समिति के सभी बारह सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है,जबकि सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित एक पद व अनुसूचित जाति/जनजाति महिला के एक –एक पद सहित तीन पद रिक्त रह गए है।इस आशय की पुष्टि करते हुए बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रणधीर कुमार ने बताया कि निर्वाचित अध्यक्ष को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंप दिया गया है।इस प्रकार,चुनाव पूर्णतः शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो गया।चुनाव व मतगणना के दरम्यान सुरक्षा की कमान थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा, एसआई लक्ष्मी कुमार,नूतन कुमारी सदल बल संभाले रहे।