रक्सौल।(vor desk)।लायंस क्लब ऑफ रक्सौल, डिस्ट्रिक्ट 322ई के द्वारा लायंस इंटरनेशनल वृक्षारोपण पखवारा के अन्तर्गत रामगढ़वा के पटनी पंचायत में करीब 100 दुर्लभ प्रजाति के पौधे लगाए गए।यह कार्य गाँव के लोगों की उपस्थिति में किया गया।जिसमें महोगनी,सतसाल,सागवान,गमहार, जामुन जैसे पेड़ मुख्य रुप से थे।कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लायन साइमन रेक्स, सचिव लायन बिमल सर्राफ, कोषाध्यक्ष, लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन, लायन नारायण रुँगटा, लायन हेमन्त अग्रवाल, लायन शम्भु चौरसिया की उपस्थिति रही।गाँव के उपस्थित लोगों को पेड़ों का आमजनों के जीवन में क्या महत्व है इस बात की जानकारी दी गई ।साथ ही पर्यावरण संरक्षण का अच्छे स्वास्थ्य के लिए क्या महत्व है इसके बारे में लायंस क्लब के सदस्यों के द्वारा उपस्थित आमजन को बताया गया।पेड़ों की सुरक्षा का संकल्प गाँव के उपस्थित आमजनों को कराया गया।लायंस क्लब के वृक्षारोपण कार्यक्रम की सभी गाँव के लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।पटनी गाँव के ही डाॅक्टर अनमोल आर्यन की इस आयोजन में सक्रिय भुमिका रही।उक्त जानकारी लायंस क्लब सचिव सह मीडिया प्रभारी लायन बिमल सर्राफ ने दी।