रक्सौल ।(vor desk)। भारत विकास परिषद की शाखा रक्सौल की ओर से रविवार को छवि ब्यूटी पार्लर एण्ड ट्रेनिंग सेंटर के सहयोग से श्रीसत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर परिसर में संस्कृति सप्ताह पर शहर के विभिन्न विधालयों की छात्राओं के बीच मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह , सचिव सह मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ,महिला एवं बाल विकास संयोजिका श्रीमती बी. एस.दास , प्रांतीय महिला सहभागिता प्रमुख पुतुल रानी ,वीणा गोयल,सोनू काबरा ,कैलाश चन्द काबरा ,सीताराम गोयल एवं सुश्री ज्योत्सना आर्य
द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन किया गया ।तत्पश्चात भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि एवं वन्दे मातरम् का गायन हुआ । प्रतियोगिता में 40 छात्राओं ने भाग लिया । परिषद पके सचिव सह मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी एवं महिला एवं बाल विकास संयुक्त का श्रीमती बी.एस. दास ने संयुक्त रूप से बताया भारत विकास परिषद द्वारा संस्कृत सप्ताह के तहत जिसमें संपर्क सहयोग संस्कार सेवा और समर्पण के भाव से समाज के विकास के लिए और समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर छात्राओं में अपनी भारतीय सांस्कृतिक विरासत के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उनकी रचनात्मकता को एक नया तेवर प्रदान कर उनका सर्वांगीण विकास करना है । फलस्वरूप आज उसी कड़ी में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपने हथेली पर एक से बढ़कर सुंदर व आकर्षक डिजाइन उकेरा । निर्णायक मंडल में प्रांतीय महिला सहभागिता प्रमुख श्रीमती पुतुल रानी ,महिला एवं बाल विकास संयोजिका श्रीमती बी.एस.दास,वीणा गोयल एवं सोनू काबरा ने सभी प्रतिभागियों में से वन्दना कुमारी ,अंकिता कुमारी ,सुनीता कुमारी को
क्रमश: प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर सफल घोषित किया । प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाली प्रतिभागियों को परिषद की ओर सहभागिता प्रमाण पत्र,मोमेंटो ,मेडल ,परिषद का दुपट्टा एवं बालसन हर्बल का गिफ्ट हेम्पर देकर पुरस्कृत किया गया तथा शेष शामिल सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र एवं बालसन हर्बल का फेसवाश एवं एन्टी ब्लेमिज क्रीम प्रदान किया गया । कार्यक्रम के अंत में मेंहदी प्रतियोगिता में छवि ब्यूटी सैलून एण्ड मेंहदी ट्रेनिंग सेंटर की संचालिका सुश्री ज्योत्सना आर्य को प्रतियोगिता को सफलीभूत करने में भरपूर योगदान देने के लिए उन्हें पुष्पगुच्छ , दोशाला एवं परिषद का दुपट्टा ओढ़ाकर तथा मेमोटों एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार ने किया । इस मौके पर उपस्थित वीणा गोयल,सोनू काबरा ,सरोज गिरि एवं मीतू गुप्ता ने परिषद के ऐसी प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिए मुक्त कंठ से सराहा । वहीं परिषद के कार्यक्रम को सफलीभूत करने में सीताराम गोयल,नीतेश कुमार सिंह ,उमेश सिकारिया ,सुरेश धानोठिया , विनोद रौनियार ,विनोद कुमार ,विजय कुमार साह ,दिनेश प्रसाद,सुनील कुमार आदि ने उल्लेखनीय योगदान दिया । इसकी जानकारी परिषद के सचिव सह मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी है ।