
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल स्टेशन परिक्षेत्र में मोबाइल छिनतई करने वाला गिरोह सक्रिय है।इसी क्रम में मंगलवार को दो शातिर चोर को राजकीय रेल पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, रक्सौल स्थित रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर अपने ट्रेन का इंतजार करते यात्री रामजी प्रसाद बैठे हुए थे, तभी दो झपट्टमार ने उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया और भागने लगे।
घटना के बाद रामजी प्रसाद हो हल्ला करने लगे,तभी प्लेटफार्म पर तैनात रेल पुलिसकर्मी ने दोनों झपट्टामार का पीछा किया और खदेड़ कर उन्हे धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रक्सौल थाना क्षेत्र के नवका टोला निवासी समीर हुसैन व दूसरा उसी गांव का राकेश कुमार के रूप में हुई है।

जेब का जांच करने पर एक और चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है। लौरिया निवासी रामजी प्रसाद ने बताया कि अपनी माता का इलाज कराने आये हुए थे। इलाज कराकर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी दो युवक मेरे हाथ से मोबाइल छीन कर भागने लगे, तब तक पुलिस ने उन्हें पकड़ा लिया था।
वहीं, जीआरपी प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।