रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल बॉर्डर पर बीते एक सप्ताह में छह शव मिले हैं।शनिवार को जहां रक्सौल के कर्पूरी आश्रम के उतरी इलाके में रेलवे भूमि की झाड़ी पर एक युवक का शव मिला।शव बुरी तरह सड़ गल गया था।युवक लाल टी शर्ट और जींस पहना था।शव की पहचान नहीं हो सकी है।
इससे पहले बुधवार को रक्सौल के आईसीपी बाईपास सड़क में बुधवार की दोपहर एक युवक का शव बरामद किया गया।मृत युवक टी शर्ट और उजला जींस पहना हुआ पाया गया।आशंका है कि लू लगने से मौत हो गई।उसकी पहचान नेपाल के वीरगंज निवासी ऑटो चालक विकास कुमार के रूप में हुई।उक्त शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया।
।इसी तरह मंगलवार की शाम मोतिहारी से आए शिव शक्ति बस से एक बुजुर्ग मुस्लिम का शव बरामद हुआ।जो वीरगंज के बताए गए।उनका शव परिजन ले गए।पोस्टमार्टम नही हुआ।वहीं, रक्सौल के परेऊवा में एक बुजुर्ग महिला कलावती देवी का शव भी लावारिश मिला।बाद में पता चला कि वह शहर के नागा रोड स्थित अपने मायके में रहती थी।मौत के कारणों का पता नही लग सका है।शव का पोस्ट मार्टम नही हुआ।इससे पहले मुख्य पथ पर अभिषेक श्रीवास्तव का शव बरामद हुआ था।इस शव का भी पोस्टमार्टम नही हुआ रविवार की शाम रक्सौल वीरगंज सड़क खंड के नो मैन्स एरिया से एक व्यक्ति का शव नेपाल पुलिस ने बरामद किया था,जिसकी पहचान अब तक नही हो सकी है।स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम नही होने से एक ओर मौत का कारण पता नही चल सका, दूसरा कि सरकारी नियम के तहत मृतक के परिजनो को मुआवजा भी नही मिला।