Saturday, November 23

रक्सौल डिवीजन में स्मार्ट मीटरिंग प्रगति एवं राजस्व वसूली को लेकर विधुत कार्यपालक अभियंता ने किया गया समीक्षा बैठक

रक्सौल ।(vor desk)। चुनाव कार्य संपन्न होते ही स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर विधुत विभाग एक्शन में आ गया है। रक्सौल विधुत डिविजन में निर्धारित समयसीमा के अंदर प्रत्येक उपभोक्ता के परिसर में स्मार्ट मीटर का कार्य हरहाल में पूरा करना है । उक्त बातें रक्सौल विधुत कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने समीक्षा बैठक के दौरान कही। विभाग के निर्देश पर रक्सौल डिवीजन के सुगौली, रामगढ़वा, रक्सौल ग्रामीण, आदापुर, छौड़ादानो, बनकटवा एवं घोड़ासहन सेक्शनों में सिक्योर कम्पनी के द्वारा प्रत्येक उपभोक्ता के परिसर में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जिसमे 15 जून तक घोड़ासहन सब डिवीजन एवं 15 जुलाई तक रक्सौल सबडिवीजन में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य विभाग के द्वारा निर्धारित किया गया है। आंकड़े की बात करें तो अभी तक घोड़ासहन सबडिवीजन में 57958 एवं रक्सौल सबडिवीजन में 31734 स्मार्ट मीटर लगाए गए है। कुछ गाँव में तकनीकी एवं स्थानीय समस्या के वजह से स्मार्ट मिटर का कार्य पूरा नही हो पाया है। इसके लिए सेक्शन स्तर पर कनीय विधुत अभियंता, सेक्शन इन्चार्ज ,एवं मानवबल को मिलाकर एक कॉर्डिनेशन टीम बनाया गया है।जो स्मार्ट मिटर लगाने में आने वाले समस्या को निदान कर स्मार्ट मीटर कार्य तय सीमा में पूरा कराएंगे। अगर कोई उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगाने में आनाकानी करेंगे तो उनका लाइट काटा जाएगा। क्योंकि जो उपभोक्ताओं का स्मार्ट मीटर लगवाने से वंचित हो जायेगें उनका विधुत का बिल नही बन पाएगा। वही मेगा कैलिबर कंपनी को राजस्व वसूली एवं रसिद प्रतिशत बढाने का लक्ष्य दिया गया। इस समीक्षा बैठक में सहायक विधुत अभियन्ता रक्सौल सुनील रजंन, सहायक विधुत अभियन्ता घोड़ासहन आलोक कुमार, कनीय विधुत अभियन्ता रक्सौल ग्रामीण मनीष कुमार,कनीय विधुत अभियन्ता रामगढ़वा मो गालिब, रामगढ़वा सेक्शन इंचार्ज लव कुमार, आदापुर सेक्शन इंचार्ज गुड्डू कुमार, सुगौली सेक्शन इंचार्ज तेज प्रताप सिंह सहित सभी सेक्शनों के जेई एवं सेक्शन इंचार्ज एवं सुपरवाजर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!