रक्सौल।(vor desk)।भारतीय जीवन बीमा निगम के रक्सौल शाखा में पॉलिसी धारकों का फर्जी पासबुक बनाकर लाखों रुपये का अवैध रूप से निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है। बुधवार को इस मामले का खुलासा तब हुआ जब रक्सौल थाना क्षेत्र के जोकियारी चौक पर संचालित एक साईबर कैफे के संचालक को एलआईसी के कुछ स्टॉप के द्वारा जबरन उठाकर एलआईसी कार्यालय लाया गया। थोड़ी देर में यह बात शहर में आग की तरह फैल गई कि एलआईसी ऑफिस में बहुत बडी पॉलिसी धारकों के साथ भारी मात्रा में धोखाधड़ी की घटना सामने आया है। हालांकि इस पूरे मामले में भारतीय जीवन बीमा निगम के पदाधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा नियम को ताक पर रखकर गलत तरीके से उक्त साईबर कैफे संचालक को घंटों एलआईसी में बंधक बना कर रखा गया। शाम के करीब 5 बजकर 30 मिनट में हरैया ओपी पुलिस को इसकी खबर मिली जिसके बाद एलआईसी ऑफिस पहुंचकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।हरैया ओपी प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। वही एलआईसी के शाखा प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि ऐसा कुछ बात नहीं है। ऑफिसियली कुछ मेटर है। जिसको लेकर साईबर संचालक को बुलाया गया था।
फोटो-एल आई सी कार्यालय।