रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल प्रमंडल के सभी सेक्शनों में निर्बाध रूप से विधुत सप्लाई किया जाएगा। युद्ध स्तर पर इसकी तैयारी की गई है। ये बातें रक्सौल विधुत कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने विधुत सभागार में बैठक के दौरान कही। रक्सौल विधुत प्रमण्डल क्षेत्रों में छठे चरण में चुनाव होना है। चुनाव पूर्व सभी बूथों एवं पारा मिल्ट्री फोर्सज के रहने वाले स्थानों पर विधुत आपूर्ति के लिए आवश्यक कार्यवाही कर लिया गया है। सभी बूथों पर पोल, तार, बॉक्स या अन्य इंफ्रा की जरूरतों को पूरा कर लिया गया है। विधुत कार्यपालक अभियंता सभी विधुत कर्मियों एवं कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा की 25 मई तक सभी की छूटी केंसिल कर दिया गया है। कोई छुट्टी पर नही जाएगा । सभी लोग मिलकर लोकतंत्र के महान पर्व को सम्पन्न करेंगे। मनावलबल अपने क्षेत्र के सभी फीडर को पुनः जाँच कर लेंगे। अगर पेड़ कटाई छंटाई या मरम्मती कार्य की आवश्यकता महसूस हो तो दो दिन में करके काम को निष्पादन करेंगे। चुनाव के दिन सभी मानवबल बल, लाइन मैन एवं कनीय विधुत अभियंता अपने अपने फीडर में तैनात रहेंगे। कही कोई समस्या हो तो ऑन स्पॉट समस्या समाधान करके विधुत आपूर्ति बहाल रखेगे। वही सिक्योर कंपनी के सुपरवाजर एवं डिवीजन मैनेजर को नया सर्विस कनेक्शन में लेट करने को लकेर नाराजगी जाहिर किया। और अगले तीन दिनों के अंदर सभी NSC कनेक्शन की निर्भरता को खत्म करना है।