Sunday, November 24

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन !

रक्सौल।(vor desk)। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के द्वारा सोमवार को 10वीं तथा 12 वीं के वार्षिक परीक्षाफल में लक्ष्मीपुर स्थित कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. विद्यालय से 10+2 में कुल 70 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें 9 बच्चों को 80 से 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. परीक्षा परिणाम के संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य देवेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि 10+2 में स्कूल की छात्रा वंशीका जैन 94.6 प्रतिशत के साथ स्कूल में टॉपर बनी है. इसी प्रकार बुसरा खलिउल्लाह को 90.8 प्रतिशत, सलोनी कुमारी को 89.8 प्रतिशत, श्रृष्टि सुंदरका को 87.6, सुमित कुमार को 87.2, पीयुष कुमार को 87.2, श्रृष्टि महतो को 82, तान्या कुमारी को 80.8 तथा मुस्कान कुमारी को 80.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है. इसके अलावे कुल 70 परीक्षार्थियों में 65 बच्चों ने बेहतर अंक प्राप्त करते हुए परीक्षा पास की है. प्राचार्य श्री पाण्डेय ने आगे बताया कि वर्ग 10 के वार्षिक परीक्षाफल में भी स्कूल के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कैम्ब्रिज तथा रक्सौल का नाम रौशन किया गया है. उन्होंने बताया कि दसवीं में कुल 138 बच्चें परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 137 बच्चे उर्तीण हुए है. इनमें 14 बच्चों के द्वारा 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है, जबकि 56 ऐसे बच्चें है जिनकों 70 से 90 प्रतिशत के बीच अंक मिला है. वहीं 104 बच्चों को प्रथम श्रेणी का अंक मिला है. उन्होंने बताया कि 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों में वीर जैन को 94.8, गर्व कुमार को 94 प्रतिशत, विभू दिव्यांश को 94, शिवम कुमार को 93.8, आलिया वसीम को 93.2, रौनक ओझा को 92.6, श्रृष्टि कुंज को 92.6, निखिल कुमार को 91.8, सुशांत कुमार को 91.8, आयुष कुमार को 91.8, संध्या कुमारी को 91.8, पियुष कुमार को 91, स्वर्णिम सुमन को 91, स्मृति राज को 90.4 प्रतिशत अंक मिले है. परीक्षा परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विद्यालय के निदेशक विकास गिरी ने बताया कि कुशल प्रबंधन और शिक्षकों के अथक मेहनत तथा बच्चों की लगनशीलता के कारण विद्यालय के परीक्षा परिणाम काफी बेहतर हुआ है. हम उम्मीद करते है कि इसी प्रकार आगे भी बच्चें बेहतर प्रदर्शन के माध्यम से विद्यालय का नाम देश स्तर पर रौशन करते रहेगें. वहीं बच्चों की सफलता पर विद्यालय के उप प्राचार्य सर्वेश कुमार पाण्डेय, शिक्षक डॉ शशिरंजन सिंह, प्रभात रंजन मिश्रा, धीरज कुमार, मंजय कुमार मिश्रा, नवमी कांत मणी शुक्ला, लाल किशोर वाजपेयी सहित अन्य ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!