रक्सौल।(vor desk)। चौरसिया(बरई)समाज सेवा संघ( रक्सौल )के अध्यक्ष शम्भु प्रसाद चौरसिया के नेतृत्व मे सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया के एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत् रक्सौल आगमन पर शहर के कोईरिया टोला,नहर चौक पर सैकड़ों स्थानीय गणमान्य स्वजातीय के साथ ग्राम पंचायत राज हरदिया के सरपंच लक्ष्मण प्रसाद चौरसिया, समाजसेवी अजय कुमार चौरसिया,शिवम चौरसिया,हृदेश प्रसाद चौरसिया, सुरेन्द्र चौरसिया, शुकुल जी चौरसिया, डॉ.कुमार मनीष चौरसिया,ईं.निशांत प्रवीण चौरसिया, विंध्याचल चौरसिया,नवल किशोर चौरसिया, कृष्ण मोहन चौरसिया, सिंहासन प्रसाद चौरसिया,वार्ड पार्षद पति छोटेलाल चौरसिया तथा रिची रोहन आदि ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया।जिसकी जानकारी अध्यक्ष शम्भु चौरसिया ने देते हुए बताया कि पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया ने बेतिया लोकसभा संसदीय क्षेत्र रक्सौल के विभिन्न ग्रामीण इलाकों हरदिया कोठी, रतनपुर, गम्हरिया, भवानीपुर, भैरवा टोला, श्यामपुर, आदापुर,बेलदरवा आदि मे जाकर हजारों स्वजातीय बंधुओं से औपचारिक मुलाकात कर समाजिक क्रियाकलापों तथा राष्ट्र हित मे मतदान करने आह्वान किया। जहां सभी स्वजनों ने गंभीरता से वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रमों व समाजिक कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
आदापुर के सैकड़ों लोगों ने एक बैठक कर अपनी अपनी बातों को साझा किया और राष्ट्र हित मे अधिक से अधिक मतदान करने की प्रतिबद्धता से अवगत कराया। वहीं श्यामपुर चौक अवस्थित बबलू चौरसिया के आवास पर संध्या नास्ता तथा श्यामपुर गांव मे मुखिया पति रामचन्द्र चौरसिया व चन्द्र मोहन चौरसिया के नेतृत्व मे पूर्व राज्यपाल का स्वागत व अभिनंदन किया। तथा आदापुर बाजार मे रात्रि भोजन स्व. अनुठा लाल चौरसिया के आवास पर प्रबंध किया गया। जहां बेलदरवा के पूर्व मुखिया आलोक चौरसिया, सुबोध चौरसिया,बच्चु चौरसिया, विजय कुमार चौरसिया, डॉ.सुजीत चौरसिया आदि मौजूद रहे। साथ ही रक्सौल के आर्य समाज सेवा सदन मे प्रोफेसर रामाशंकर प्रसाद, समाजसेवी भरत प्रसाद गुप्ता,मनोज कुमार चौरसिया, विपिन चौरसिया, विक्की चौरसिया,आयुष चौरसिया आदि के साथ साथ सैकड़ों वैश्य समाज के प्रतिनिधियों ने पूर्व राज्य पाल के विचारों को सुना। वहीं मित्र राष्ट्र नेपाल के सांसद सह पूर्व मंत्री अजय चौरसिया ने पूर्व राज्य पाल से औपचारिक व स्नेहिल शिष्टाचार मुलाकात कर कुशल-क्षेम जाना, और ईश्वर से दिर्घायु होने की कामना किया। पूर्व राज्यपाल ने अपनी सुखद यात्रा को सफल व यादगार बनाने के लिए सभी लोगों को धन्यवाद दिया।