रक्सौल।(vor desk)।नेपाल के वीरगंज स्थित ठाकुरराम बहुमुखी क्यामपस(संबद्ध- त्रिभुवन विश्वविद्यालय ,काठमांडू)के वनस्पति विज्ञान में कार्यरत प्रो० किरण बाला ने त्रिभुवन विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान में प्रोफ़ेसर के पद पर प्रोन्नति प्राप्त की है । रक्सौल निवासी प्रख्यात शिक्षाविद् प्रो० बाला विश्वविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विभाग में 1989 से कार्यरत है । विद्यार्थियों के बीच लोकप्रिय और अनुशासनप्रिय प्रो बाला मैट्रिक से लेकर स्नातकोत्तर में लगातार प्रथम श्रेणी प्राप्त किया है । बिहार विश्वविद्यालय ,मुज़फ़्फ़रपुर वनस्पति विज्ञान में प्रथम श्रेणी में प्रथम स्थान (गोल्ड मेडल प्राप्त )प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया था । इन्हें “इमीनेंट साइंटिस्ट अवार्ड ,2020 “भी प्राप्त हो चुका है । इनके शोधपत्र कई राज्यों एवं नेपाल में प्रस्तुत हुआ है , साथ ही इनके पी० एच० डी० का भी कृषि विकास में विशेष स्थान प्राप्त है सीमांचल क्षेत्र के शिक्षा क्षेत्र में इनका विशेष स्थान प्राप्त है । इनकी प्रोन्नति पर बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सदस्य प्रो० अनिल कुमार सिन्हा , प्रो० चंद्रमा सिंह ,प्रो० राजकिशोर सिंह ,प्रो० पंकज कुमार श्रीवास्तव , प्रो० रामाशंकर प्रसाद , प्रो० जगदीश गुप्ता ,प्रो० मनीष दुबे ,प्रो० दिनेश पांडेय , सामाजिक कार्यकर्ता स्वच्छता के सिपाही सुरेश कुमार , गुड्डू सिंह ,पिंटू गिरी ,दुर्गेश साह ,प्रो० धनंजय श्रीवास्तव , प्रो० शोभा बनर्जी ,ई० जितेंद्र कुमार ,राजकिशोर राय उर्फ़ भगत जी ,राकेश कुशवाहा ,नितिन कुमार , चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अरुण गुप्ता ,आलोक श्रीवास्तव , गणेश धनौतिया ,उदय सिंह ,संतोष छात्रवंशी ,समरजीत कुमार आदि ने प्रो० बाला को बधाई देते हुए कहा है कि उनके प्रोफ़ेसर बनने से रक्सौल का शिक्षा क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है । सीमांचल क्षेत्र की पहली महिला है जिन्हें यह स्थान मिला है ।