रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल समेत सीमावर्ती रक्सौल में आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द् के साथ ईद का त्योहार मनाया गया। एक माह से चला आ रहा पवित्र रमजान माह का समापन मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईदगाह में नमाज अदा करने के साथ किया। रक्सौल नगर समेत अनुमंडल भर के विभिन्न मस्जिदो-ईदगाहों में सिर झुकाकर सजदा किया गया और देश-दुनिया की बेहतरी की दुआ मांगी गई।
पूर्व निर्धारित समयानुसार सुबह के 8बजे रक्सौल के बड़ी मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई। नमाज सम्पन्न होने के बाद सभी नमाजियों ने उपस्थित लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।
इस बीच रक्सौल प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इतजाम कर रखा था।एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित और डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि रक्सौल में ईद उल फितर का पर्व सद्भावनापूर्ण व सौहार्द्र के साथ मनाया गया।
सद्भावना और भाईचारे की गौरवशाली परंपरा को कायम रखने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। कानून एवं शांति व्यवस्था के तहत अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में कार्यपालक दंडाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई थी।
रक्सौल में नमाज के बाद मुबारक बाद का दौर चला और सेवइयों से मुंह मीठा कराया गया।क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा,राजद नेता राम बाबू यादव,जनता दल यू नेता भुवन पटेल,राजद नेता सह नप सभापति पुत्र सुरेश यादव आदि ने क्षेत्र वासियों से मिल कर ईद उल फितर की बधाइयां दी।मौके पर रक्सौल जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद जैद साहब, सदर हाजी अकील अहमद, नायब सदर शमीम अहमद, सचिव डॉ. हाजी मसीउल्लाह, खजांची नियाज अहमद उर्फ सोनू, उपसचिव सोहेल अहमद एवं नायब आलम, मो. निजामुद्दीन, मो. ईरशाद, समसुद्दीन आलम, अशरफ आलम, अलाउद्दीन आलम, ईरशाद अहमद, हाजी कलीम, नेशार अहमद, परवेज आलम, सोनू आलम, नौशाद आलम समेत अन्य मौजूद थे।