रक्सौल।(vor desk)।नेपाल के अर्थ मंत्री वर्ष मान पुन अनंत ने रविवार को वीरगंज कस्टम समेत वीरगंज इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट,वीरगंज ड्राइपोर्ट का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए।सुविधा ,साधन बढ़ाने का आश्वासन दिया।वहीं,वीरगंज में राजस्व चोरी नियंत्रण समिति की बैठक में भी शरीक हुए।जिसमे अर्थ मंत्रालय के राजस्व विभाग सचिव डा राम प्रसाद धीमीरे, नेपाल कस्टम के महा निर्देशक धुंड़ी प्रसाद निरौला,आतंरिक राजस्व विभाग के उप महानिदेशक सेवांतक पोखरेल,वीरगंज कस्टम के प्रमुख डिली राम पंथी समेत परसा,बारा,रौतहट के प्रमुख जिलाधिकारी और नेपाल आर्म्ड फोर्स के अधिकारी मौजूद थे।बैठक में चालू आर्थिक वर्ष के 8माह में राजस्व अर्जन उत्साह वर्धक ना होने पर चिंता जताते हुए निर्देश दिया कि हर हाल में तस्करी और अवैध व्यापार पर रोक लगाएं और राजस्व बढ़ाए।वैध कारोबार करने वाले को सपोर्ट करें और अवैध कारोबार करने वाले को दंडित करें।उन्होंने सभी सुरक्षा निकाय को आपसी समन्वय से कार्य करने का निर्देश भी दिया।उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि निजी क्षेत्र के उद्यमी व्यवसाई और सीमा क्षेत्र के आम लोगों को राजस्व वसूली के नाम पर बेवजह परेशान ना करें।