रामगढ़वा (vor desk)।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक मैट्रिक परीक्षा में अनुमंडल क्षेत्र के कई बच्चों के द्वारा बेहतर प्रदर्शन करते हुए अनुमंडल सहित जिले का नाम रौशन किया गया है। इस कड़ी में रामगढ़वा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरिया के छात्र अमीत कुमार ने 462 अंक लाकर अनुमंडल का नाम रौशन किया है। जबकि इसी स्कूल के जितेन्द्र महतो को 453 अंक मिले है। जबकि पांच छात्र-छात्राओं को 450 से अधिक अंक मिले है। प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मेरे विद्यालय से 68 छात्र-छात्रा मैट्रिक की परीक्षा में सामिल हुए थे जिसमें पाँच ने 450 से अधिक अंक प्राप्त किया है।
मैट्रिक में 91 प्रतिशत अंक लाकर आयुष ने बढ़ाया शहर का मान, कनक को मिले88प्रतिशत अंक
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल के मैट्रिक के एक छात्र ने 91 प्रतिशत अंक लाकर पूरे शहर का मान बढ़ाया है। बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 में शहर के गांधीनगर निवासी संजीव कुमार एवं पुतुल देवी के पुत्र आयुष कुमार ने हजारीमल हाई स्कूल से परीक्षा में शामिल होकर 455 अंक लाया है।अपने पुत्र के इस सफलता पर उसके माता-पिता काफी हर्षित है। उसके इस सफलता पर शिक्षक अजीज अहमद, मुन्ना गुप्ता, नवीन कुमार, अरविंद प्रकाश, सोनू कुमार, आशीष श्रीवास्तव सहित अन्य ने उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।
मैट्रिक में कनक को मिला 88 प्रतिशत अंक
रक्सौल के सिसवा पंचायत निवासी पूर्व सरपंच रामबाबू प्रसाद राय के पुत्र कनक बिहारी बाबू ने अपने कड़ी मेहनत के बदौलत 88 प्रतिशत अंक के साथ मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ है। उसे 5 सौ अंको में कुल 440 अंक प्राप्त हुए है। कनक ने सिसवा पंचायत के ही उच्च माध्यमिक विद्यालय सिसवा से मैट्रिक परीक्षा दिया है। कनक के इस सफलता से उसके पिता रामबाबू प्रसाद राय काफी खुश नजर आएं। वहीं कनक ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं भाई-बहन के साथ अपने शिक्षकों को दिया है। उसके इस सफलता पर प्रधानाध्यापक राकेश कुमार आर्य सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त किया है, जिनमें बेबी कोमल, मो. रैसुल आजम, बेबी कुमारी, अलका कुमारी, मो. कलीम अख्तर, प्रमोद कुमार, धर्मवीर कुमार, एकता, ममता कुमारी, राकेश प्रसाद, रीता देवी, प्रियंका कुमारी, नंदकिशोर राय, सीमा वर्मा एवं निलेश कुमार शामिल हैं।
बलिराम को मिले427अंक
रक्सौल तुमड़िया टोला वार्ड संख्या 04 के एक संघर्षशील छात्र बलिराम कुमार ने 500 में 427 अंक हासिल कर सफलता हासिल की है।