रक्सौल।(vor desk)।भारत नेपाल सीमावर्ती आदापुर में सैनिक सड़क क्षेत्र में पोखरा के पास से 28 मार्च को भारत फाइनेंस के कर्मी सज्जाद अंसारी से हुए 60हजार रुपए नकदी,टैब,बाइक,मोबाइल आदि लूट कांड के मामले में पुलिस ने 24घंटे के भीतर उद्भेदन कर तीन लोगों को एक देशी कट्टा और बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।दस हजार रुपए नकदी भी बरामद हुआ है। जबकि,फरार दो अपराधियों की तलाश जारी है।उक्त सफलता मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर आदापुर और महुआवा थाना की पुलिस संयुक्त पुलिस टीम द्वारा की गई छापेमारी में मिली।इसकी जानकारी देते हुए रक्सौल के डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि बीते 28 मार्च को भारत फाइनेंस के कर्मी सज्जाद अंसारी को सैनिक रोड में पांच अपराधियो ने घेर कर लूट पाट की थी।लूट में शामिल तीन अपराधी एक बाइक पर सवार थे।अंसारी से मटिअरिया गांव से किए गए कलेक्शन के 60हजार रुपए नकद, टैब,मोबाइल और बाइक लूट लिया गया था,जिसे ले कर वह अपने ब्रांच जा रहा था।जिस पर त्वरित करवाई करते हुए पुलिस टीम ने एक देशी कट्टा के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।दस हजार रुपए भी बरामद हुए हैं।उन्होंने बताया कि लूट कांड के मामले में आदापुर।थाना में प्राथमिकी संख्या 108/24 भादवी 392दर्ज की गई थी।गुप्त सूचना पर लुट कांड के बाद फरार अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई ,जिसमे लाइनर दिलीप कुमार को आदापुर थाना क्षेत्र के मटीअरिया से पकड़ा गया।पूछ ताछ में उसने स्विकार किया कि इस घटना में चार अपराधी शामिल थे।उसके निशानदेही पर महुआवा से दूसरे लाइनर बालेश्वर कुमार और घटना में शामिल मोटर साइकल चालक अनीश कुमार को देशी कट्टा,मोबाइल,नकद के साथ पकड़ा गया।बालेश्वर पूर्व से भी उत्पाद कांड में जेल जा चुका है।अन्य का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।साथ ही अन्य दोनो अपराधियो की गिरफ्तारी और शेष रकम की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।पकड़े गए तीनो के विरुद्ध अग्रत्तर करवाई जारी है।