Saturday, November 23

श्री रौनियार वैश्य बंधु समिति का होली मिलन सह सम्मान समारोह आयोजित,समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले हुए सम्मानित!

रक्सौल।(vor desk)।रंगो के पर्व होली के अवसर पर श्री रौनियार वैश्य बंधु समिति के द्वारा स्थानीय रामजानकी मंदिर परिसर में होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष शिव पूजन प्रसाद गुप्ता ने कहा क़ि आपसी प्रेम भाईचारा कायम रखने वाले होली पर्व से हमें सिख लेनी चाहिए।क्योंकि शांति,प्रेम और मिल्लत का कोई विकल्प नहीं है । समाज और देश की प्रगति तभी संभव है जब समाज से कुरीति,अशिक्षा,असमानता को दूर किया जाए। कोई भी समाज परम्परा व संस्कृति को भुला कर जीवित नही रह सकता। उन्होंने बेटियों को अच्छी शिक्षा दीक्षा देने के साथ ही उन्हें हरेक क्षेत्र में प्रोत्साहित करने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में बुजुर्ग दंपति के रूप में पशुपति नाथ गुप्ता दंपती,श्री मति द्वार पति देवी (पति स्व. रामेश्वर प्रसाद),सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में डा. अजय कुमार गुप्ता(डेंटल) एवं डा. संजय गुप्ता(अर्थों),सीमा देवी(पति रवि गुप्ता,पार्षद) वहीं,मेघा सम्मान ईनजिनियर अभय कुमार(अध्यापक, पोलिटेकनिक कॉलेज,बेतिया ),अंकित कुमार(डिप्टी मैनेजर,आई सी आई सी बैंक) को सम्मानित किया गया।

वहीं,जिला से आए पूर्व एमएलसी राजेश कुमार गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता,अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महा सभा के पूर्वी चंपारण जिलाध्यक्ष कैलाश गुप्ता,एडवोकेट राजन गुप्ता,सुमन गुप्ता उर्फ मंशा जी,लाल बाबू प्रसाद गुप्ता,एडवोकेट देवचंद्र गुप्ता, भेलाही कमिटी के उपाध्यक्ष जवाहर प्रसाद गुप्ता,सचिव प्रदीप गुप्ता समेत मुन्ना गुप्ता,गया प्रसाद को भी पुष्प गुच्छ प्रदान करने के साथ ही सम्मान का चादर ओढ़ाया गया।
इन्हे अध्यक्ष शिव पूजन प्रसाद के नेतृत्व में दोशाला ओढ़ाने के साथ ही पुष्प गुच्छ व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाज के गरीब निर्धन कन्या के विवाह,बच्चों की पढ़ाई हेतु समाज कल्याण कोष को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में होली गीत पर नृत्य और रंगा रंग प्रस्तुति से अनन्या गुप्ता,संस्कृति गुप्ता ,प्रखर राज आदि ने खूब झुमाया और तालियां बटोरी। मौके पर संस्था के महामंत्री भैरव प्रसाद, उपाध्यक्ष अरुण गुप्ता,रामजी गुप्ता,सचिव राजेश गुप्ता(शिक्षक),रमेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद,अंकेक्षक रवि गुप्ता( पार्षद), मीडिया प्रभारी दीपक कुमार सहित राजकुमार गुप्ता,मोहन गुप्ता,शिव जी प्रसाद,राम अयोध्या प्रसाद, ध्रुव प्रसाद, इंद्राशन प्रसाद, कन्हैया प्रसाद ,कृष्णा रौनियार चंपा देवी, रानी कुमारी, मधु गुप्ता, रूबी देवी आदि समेत बड़ी संख्या में लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!