मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे वन एवं पर्यावरण मंत्री रमेश प्रसाद कुर्मी ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन
रक्सौल ।(vor desk)।काठमांडू स्थित भारतीय राज दूतावास,स्वामी विवेकानंद क्ल्चरल सेंटर और वीरगंज स्थित महावाणिज्य दूतावास के संयुक्त तत्वाधान में वीरगंज के टाउन हॉल के सभागार में मंगलवार की शाम ओडीसी नृत्य प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वन एवं पर्यवारण मंत्री(मधेश प्रदेश) रमेश प्रसाद कुर्मी,कार्यवाहक महावाणिज्य दूत तरुण कुमार,नेपाल भारत सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार बैध, वीरगंज उधोग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल आदि लोगो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में पहुचे मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री रमेश प्रसाद कुर्मी को कार्यवाहक महावाणिज्यदूत तरुण कुमार ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे मंत्री रमेश प्रसाद कुर्मी ने कहा कि भारत नेपाल मधुर सम्बन्ध सदियो से चला आ रहा है,इस सम्बन्ध को और ज्यादा मजबूत करके आगे बढ़ने की आवश्यकता है।उन्होंने ओड़िसी नृत्य की सराहना की तथा उपस्थित लोगों को होली की शुभकामनाये दी ।
इस आयोजन में प्रख्यात ओडिसी नृत्यांगना काकली बोस एवं उनकी टीम में शामिल सुतानुका बोस,तनुजा मल्लिक,पम्पी दास, अरघा चटर्जी आदि कलाकारों ने विभिन्न तरह के अनोखा ओड़िसी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कराया।इसमें अर्द्ध नारीश्वर, दशवतार ,मंगलचरण,वसंत बहार जैसे कठिन और चर्चित नृत्य से यादगार प्रस्तुति दी।जिसको दर्शकों ने खूब सराहा ।
इस मौके पर वाणिज्यदूत शैलेन्द्र कुमार, वाणिज्यदूत शशिभूषण कुमार, वाणिज्यदूत सतीश पट्टापु,वेलफेयर ऑफिसर धीरेंद्र कुमार सिंह ,वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रकिशोर झा , वरीय पत्रकार दीपक अग्निरथ,राधेश्याम पटेल,डॉ अभिषेक सिंह,एनयूजेआई अनुमण्डल संयोजक बिपिन कुशवाहा ,रंजित सिंह,अजय कुमार,शिखा रंजन,विनोद चौधरी, शिव प्रसाद कुर्मी,भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता परदेशी साह, भोला गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।