रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल के काली मंदिर रोड स्थित श्री श्याम दिव्य योग मंदिर से गुरुवार को श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के तहत निशान यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकडों की संख्या में पुरुष व महिला शामिल हुए। निशान यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर शहर के मेन रोड, बैंक रोड, पुराना एक्सचेंज रोड, पोस्ट ऑफिस रोड होते हुए पुन: मंदिर परिसर में पहुंची। निशान यात्रा में गांजे-बाजे के साथ श्रद्धालु श्याम बाबा की भक्ति में झुमते नाचते दिखायी दिये।इस दौरान मारवाड़ी समाज के श्रद्धालुओं ने निशान यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत रंग गुलाल लगाकर किया। इस निशान यात्रा में युवक-युवतियां राजस्थानी गीतों पर झुमते और भक्ति गीतों को गाते हुए एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।
मंदिर के पुजारी नीरज शर्मा ने बताया कि निशान यात्रा बीते 19 वर्षों से लगातार निकाली जा रही है।
वहीं उन्होंने बताया कि गुरुवार के कार्यक्रम में निशान यात्रा के बाद श्याम बाबा को निशान चढ़ाया जायेगा।निशान यात्रा के बाद भंडारा भी आयोजित हुआ,जिसमे भक्त जनों ने प्रसाद ग्रहण किया।