रक्सौल।(vor desk)।विद्युत उपभोक्ताओं के सुविधा के मद्देनजर विभिन्न प्रखंडों में लगाए गए सुधार कैंप में ऑन द स्पॉट बिजली बिल सुधार किया गया। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को रक्सौल डिवीजन अंतर्गत कुल 55 आवेदनों में 11 का निष्पादन एवं शेष पर अग्रेतर कार्रवाई जारी है। उक्त आशय की पुष्टि करते हुए रक्सौल विद्युत कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि रक्सौल 1 प्रखंड से दो, रक्सौल 2 से 20 आवेदन, बन से 6, आदापुर से 6 छौरादानो से 6, रामगढवा से 4, घोड़ासहन से 7 एवं सुगौली से 4 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल सुधार के लिए कैंप में आवेदन किया। जिसमे कुल 11 उपभोक्ताओं के आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बिल सुधार ऑन द स्पॉट हो गया, जबकि शेष एक से दो कार्य दिवसों में निष्पादित कर दिए जाने की बात बताई गई। विद्युत विभाग के इस सुधार कैंप से उपभोक्ताओं को खासे लाभ मिलते देख, बिल भुगतान में भी औसत वृद्धि देखी जा रही है।