रक्सौल।(vor desk)।भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल में शिव शक्ति राईस मिल कर्मचारी से लूट और हत्याकांड मामले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने 20 हजार के ईनामी कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व मुशहरी बंगरी चौक से छापेमारी कर उक्त कार्रवाई की। एसपी कांतेश मिश्रा के निर्देशानुसार रामगढ़वा थाना द्वारा नाकेबंदी कर छौड़ादानो निवासी चंचल पांडेय उर्फ चनचन पांडेय को धर दबोचा गया। जिस पर 20 हजार का पुलिस ने ईनाम घोषित किया था। इस मामले में अब तक कुल 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गौरतलब है कि माह अक्टूबर 2023 में शिव शक्ति राइस मिल के गेट पर ही उसके कर्मचारी और चालक को गोली मारकर 27 लाख रुपए लूट का मामला सामने आया था। जिसमें कर्मचारी सीतामढ़ी निवासी दिलीप कुमार की हत्या हो गई थी और चालक घायल हुआ था। तब से पुलिस सभी आरोपियों को ढूंढने में लगी थी और एक बार फिर पुलिस के हाथों एक अपराधी पकड़ा गया। उक्त छापेमारी दल में एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार के साथ लखौरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार, रामगढ़वा थानाध्यक्ष नवनीत कुमार एवं सिपाही चिरंजीवी कुमार जिला आसूचना ईकाई, मोतिहारी आदि शामिल थे।