रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल रेल परिक्षेत्र में लगातार प्रतिबंधित नशीली दवा बरामदगी के साथ गिरफ्तारी के मामलों को लेकर पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा हरकत में है।वही,अवैध रूप से रक्सौल में चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्र व जांच घर पर भी नजर है।इसी क्रम में पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी रमण कुमार के निर्देश पर नशीली दवा के सन्दिग्ध ठिकानों व दवा दुकानों के साथ अल्ट्रासाउंड केंद्रों की अचानक जांच से हड़कम्प रहा।शहर के कई दवा दुकानों की जांच हुई।इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा गठित एक टीम ने शहर के मेन रोड स्थित राहुल मेडिको में पहुच कर जांच की।इस दौरान दवा दुकान के लाइसेंस ,दवा भंडारण समेत अन्य प्रपत्रों की जांच हुई।दवा दुकानदार से आवश्यक पूछ ताछ भी की गई।इस दौरान रक्सौल के अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार झा,सिविल सर्जन बी के सिंह,ड्रग इंस्पेक्टर संजय कुमार,पीएचसी के चिकित्सक डॉ राजीव रंजन ने जांच पड़ताल की।जांच के बाद एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि रेल पुलिस की सूचना पर यह जांच हुई।रेल पुलिस ने पांच प्रकार के नशीली दवा के साथ कुछ लोगो को गिरफ्तार किया हैे।जांच में यह सामने आया कि राहुल मेडिकल से ये दवा खरीदी गई थी।जांच में इसकी पुष्टि नही हुई।रेल पुलिस से बरामद दवा का बैच नम्बर व कम्पनी की जानकारी मांगी गई है ताकि सूक्ष्म जांच हो।कि यह दवा किस होलसेलर या रिटेलर को सप्लाई हुई ।उसके बाद ही सच सामने आएगा।कार्रवाई की जाएगी।
बता दे कि रक्सौल से बड़े पैमाने पर नशीली दवा व इंजेक्शन का अवैध कारोबार चल रहा है।इस धंधे में अंतरराष्ट्रीय रैकेट सक्रिय है।इसी बीच दीपावली व छठ पर्व को ले कर रेल में नशा खुरानी रोकने को ले कर राजकीय रेल पुलिस ने कमर कसी।रेल डीएसपी रमाकांत उपाध्याय व रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व वाली एक टीम ने शुक्रवार को नशीली दवा ऐटीभान की खेप के साथ नशा खिला कर लूटने वाले एक बड़े गैंग का उद्भेदन करते हुए दो नेपाली समेत तीन तस्कर को गिरफ्तार किया।जिसने खुलाशा किया कि उक्त प्रतिबंधित दवा रक्सौल शहर के दुकानों से खरीदी गई।इसमे लिप्त कई दवा दुकानदारों का खुलाशा किया।जिसके बाद कार्रवाई शुरू हुई।इधर जांच व कार्रवाई की सूचना से हड़कम्प रहा।शहर के आश्रम रोड, डंकन रोड, कौड़िहार चौक ,ब्लॉक रोड आदि इलाके के क़ई दवा दुकानों के शटर गिर गए।नशीली दवा का कारोबार करने वाले भूमिगत हो गए।यही हाल अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्र का रहा।टीम ने मास्टर अल्ट्रासाउंड,सत्यम अल्ट्रासाउंड ,केके रिलायंस,जनता वीडियो एक्सरे की जांच की।और आवश्यक प्रपत्र लेने के साथ पूछ ताछ भी की।इससे हड़कम्प रहा।