रक्सौल।(vor desk)।नगर के रेलवे मिडल स्कूल परिसर में शिक्षक अवधेश प्रसाद यादव के विदाई सह सम्मान समारोह का उद्घाटन बुधवार को बीईओ रंजना कुमारी,शिक्षक छोटेलाल राय,अशोक शर्मा,हृदेश कुमार,विजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीईओ रंजना कुमारी ने कहा कि एक कर्मचारी या अधिकारी के जीवन का प्रत्येक क्षण समाज और परिवार के लिए होता है।जब हम नौकरी करते है तो महज एक संस्था के प्रति जिम्मेदार हो जाते है लेकिन जब हमारी सेवा निवृत्ति होती है तो हमारा बहुमूल्य समय अपने परिवार और समाज के बीच योगदान देने के लिए व्यापक हो जाता है,जिसे हम सजाने और संवारने के लिए व्यतीत करते है। यूं तो शिक्षक कभी रिटायर्ड नही होते,उनका दायित्व बढ़ जाता है।उन्होंने रेलवे मध्य विद्यालय के वरीय शिक्षक अवधेश प्रसाद यादव के सेवानिवृत होने पर उन्हें दोशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा जीवन के शेष क्षण स्वस्थता व प्रसन्नता के साथ सामाजिक दायित्वों के कुशलतापूर्वक निर्वहन की अपेक्षा जताई।विदाई की बेला में शिक्षक के योगदानों और मिलनसार स्वभाव की चर्चा के दौरान कई शिक्षक और विद्यालय के बच्चे काफी भावुक हो गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के एचएम गोपाल प्रसाद व संचालन राजेश कुमार ने किया तथा इस मौके पर विद्यालय परिवार व शिक्षकों ने उन्हे अंगवस्त्र व डायरी आदि सामग्री देकर सम्मानित किया।शिक्षक राजेश कुमार ने कहा कि श्री कुमार बेदाग रह कर सेवा दी और सेवा निवृत हुए,यह शिक्षक के लिए सबसे आदर्श बात होती है।समाज इसे याद करेगा।
इस मौके पर राजद के वरीय नेता प्रमोद कुमार राय,वरीय शिक्षक विजय कुमार,छोटेलाल राय,राजेश कुमार,प्रवीण कुमार श्रीवास्तव,सुधीर कुमार यादव,इंद्रदेव प्रसाद,हृदेश प्रसाद,नीतू कुमारी,सुभाष प्रसाद यादव,मधुकर जी,आकाश दयाल,मुनेश राम ने उन्हें फूलमाला पहना स्वागत किया,जबकि शिक्षिका वंदना कुमारी, निधि कुमारी,नसीमा खातून,मीना कुमारी,विनीता कुमारी अनिता कुमारी,अब्दुल कादिर,फिरोज आलम,प्रमोद मधुकर,प्रणय राज,विनोद कुमार ठाकुर,सोनाली रंजय,अभिलाषा सहित दर्जनों शिक्षकों उन्हे सम्मानित किया।