Saturday, November 23

75वां गणतंत्र दिवस धूम धाम से संपन्न , रक्सौल में हर्षोल्लास के साथ लहराया तिरंगा!

भारतीय महा वाणिज्य दूतावास में भारतीय महावाणिज्य दूत झंडोतोलन करते

रक्सौल ।(vor desk)।कड़ाके की ठंड पर देश भक्ति को जोश भारी रहा।देश भक्ति गीतों और कार्यक्रमो के बीच शुक्रवार को गण तंत्र दिवस समारोह उल्लास पूर्ण वातावरण में धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रभातफेरी, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जुलूस व झांकियों की धूम रही। सर्द मौसम के बावजूद अहले सुबह से ही शहर में चहल-पहल शुरू हो गई। इस दौरान शहर के विभिन्न शैक्षणिक, सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों व संघ-संस्थाओं द्वारा पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, जिसको लेकर छात्र-छात्राओं व हर वर्ग के लोगों में विशेष उत्साह देखा गया। इस मौके पर सीमावर्ती वीरगंज नेपाल स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में भारतीय महावाणिज्य दूत श्री देवी सहाय मीणा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।इस दौरान उन्होंने भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संदेश को पढ़ कर सुनाया,जिसमे भारत की उपलब्धियों के साथ सम्पन्न जी- 20सम्मेलन,चंद्र यान मिशन की सफलता का जिक्र था।कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भारत व नेपाल के लोग मौजूद थे। वहीं, शहर के अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीओ सह आईएएस शिवाक्षी दीक्षित

एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित


एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार,

सीमा शुल्क कार्यालय में उपायुक्त रामानंद सिंह भाजपा कार्यालय में विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा,

प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख श्याम पटेल,

नगर परिषद कार्यालय में सभापति धुरपति देवी,

रक्सौल थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुनील कुमार,


रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, आरपीएफ पोस्ट पर इंस्पेक्टर ऋतु राज कश्यप, जीआरपी कार्यालय में थानाध्यक्ष श्री धर मुकुंद, कर्पूरी आश्रम में प्रमोद राय,

लक्ष्मीपुर स्थित राजद कार्यालय में राजद नेता राम बाबू यादव,

कौड़ीहार चौक कार्यालय और चौधरी चरण सिंह गोलंबर पर राजद नेता सुरेश यादव, युवा कांग्रेस कार्यालय में प्रो.अखिलेश दयाल, नागा रोड बाबा मठिया पर भाजपा नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ,

रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल परिसर में उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार, पंटोका एस एस बी 47वीं बटालियन मुख्यालय में कमांडेंट विकास कुमार,इंट्री ग्रेटेड चेक पोस्ट में इंचार्ज प्रवीण कुमार ,

लक्ष्मीपुर स्थित एस ए वी स्कूल में प्राचार्य साइमन रेक्स,कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल में विकास गिरी,मुख्य पथ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की रक्सौल शाखा में प्रो डा स्वयं भू शलभ

हजारीमल उच्च विद्यालय में देवेंद्र कुमार,कोईरिया टोला में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डा राजेंद्र प्रसाद सिंह,

रक्सौल ब्लॉक रोड स्थित व्यापार मंडल कार्यालय में अध्यक्ष संजय पटेल ,

अंबेडकर चौक पर अंबेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक सदस्य जगन राम (सेवा निवृत शिक्षक)ने झंडोतोलन किया।

शारदा कला केंद्र में कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे


इस दौरान विभिन्न स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!