…..
रक्सौल ।(vor desk)। मंगलवार को भारत विकास परिषद शाखा की रक्सौल के तत्वावधान में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 127वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनायी गयी ।शहर के कोइरिया टोला स्थित सुनील कुमार के आवासीय परिसर में परिषद के वरीय सदस्य अवधेश सिंह की अध्यक्षता में जयंती समारोह मनायी गयी ।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ भारत वन्दे मातरम् गीत के उपरांत भारत माता एवं नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के तैलचित्र पर पुष्पांजलि के साथ की गयी । इस मौके पर अवधेश सिंह ने नेताजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी का अदम्य साहस और वीरता के सम्मान में आज समूचा देश पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा है ।सुभाषचन्द्र बोस भारत के स्वतंत्रता संग्राम के सबसे अग्रणी नेता थे । द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने आजाद हिन्द फौज का गठन किया ।उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है । वहीं परिषद के अध्यक्ष डॉ.राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र देश की आजादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा । परिषद के संगठन सचिव सुनील कुमार ने कहा कि आज हम सभी विशेषकर युवाओं को नेताजी के आदर्शों को अपनाने की जरूरत है ।वहीं रजनीश प्रियदर्शी ने कहा कि उनके कथनी एवं करनी में कोई अंतर नहीं था । उन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था ।आज उनके पदचिन्हों पर चलकर ही देश विश्व के अग्रणी राष्ट्रों में शुभार हो सकता है ! कार्यक्रम के अंत में नीतेश कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
वहीं इस मौके पर परिषद के संरक्षक अवधेश सिंह , संगठन सचिव सुनील कुमार , मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ,नीतेश कुमार सिंह , प्रशांत कुमार, अजय कुमार, अरविन्द जायसवाल, डॉ. आशुतोष कुमार एवं आयुष कुमार आदि उपस्थित रहे ।