Wednesday, November 27

प्राण प्रतिष्ठा पर रक्सौल में कार्यक्रमो को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित!

रक्सौल।(vor desk)।22 जनवरी को अयोध्या मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अलर्ट जारी है।इस बीच शांति सौहार्द के बीच उत्सव संपन्न कराने को ले कर रक्सौल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार कहा कि कल यानी 22 जनवरी को नवनिर्मित अयोध्या मंदिर के लोकार्पण व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है। उसी को देखते हुए थाना क्षेत्र में लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में मंदिरों में पूजन अर्चना, भजन, कीर्तन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नही दें। कोई भी समस्या हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। किसी भी प्रकार से कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करें तो बिना देर किए सूचित करें। वही दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को भी किसी भी प्रकार की ठेस नही पहुचे इसका ख्याल रखना है। वही एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक दो आवेदन जुलूस के लिए आया है। उन लोगों को डीजे नही बजाने व धारदार हथियार लेकर जुलूस में शामिल नही होने को कहा गया है। ऐसा करने पर दोषी पर कार्रवाई करने की बात कही। वही सभी जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि कोई भी व्यक्ति संदिग्ध दिखे उसकी जानकारी पुलिस को तुरंत दें। मौके पर बीडीओ जयप्रकाश, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन, हरैया ओपी प्रभारी अनुज कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार, पार्षद कुंदन सिंह, राकेश श्रीवास्तव, राजू राम, मोहम्मद अमानुल्लाह, कमलेश कुमार, सुरेश प्रसाद, वामिक हुसैन सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!