रक्सौल।(vor desk)।
भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या धाम मे बन रहे विशाल नवनिर्मित मंदिर मे राम लल्ला की प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा होने के उत्सव को पूरे देश मे दीप महोत्सव के रूप मे मनाया जा रहा है। जिसके मद्देनजर सूर्य मंदिर समिति के पदेन अध्यक्ष सह माननीय विधायक श्री प्रमोद कुमार सिन्हा ने सूर्य मंदिर व परिसर का अवलोकन करते हुए सूर्य मंदिर समिति के सदस्यों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि 22 जनवरी को सूर्य मंदिर व परिसर मे भव्य साज-सज्जा के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें भजन-कीर्तन के साथ साथ सुबह से ही स्थानीय लोगों के लिए भव्य स्क्रीन पर अयोध्या नगरी मे प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। साथ ही महाप्रसाद भी भक्तजनों के लिए उपलब्ध होगा। विधायक श्री सिन्हा ने सूर्य मंदिर परिसर व तालाब की साफ-सफाई के लिए नगरपरिषद् कार्यपालक पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि रक्सौल की धरोहर सूर्य मंदिर की अलौकिक एवं भव्य दीपोत्सव का संदेश देश स्तर पर प्रसारित हो इसके लिए ससमय समुचित व्यवस्था के साथ कार्यों का निष्पादन अत्यावश्यक है। वहीं सूर्य मंदिर समिति के सचिव सह लायंस क्लब अध्यक्ष शम्भु प्रसाद चौरसिया ने स्थानीय जनमानस व धर्मावलंबियों से उपरोक्त दीप प्रज्वलन कार्यक्रम मे अधिक से अधिक संख्या मे सम्मिलित होकर पुण्य के भागी बनने का आह्वान किया। तथा जानकारी देते हुए कहा कि माननीय विधायक जी के मार्गदर्शन व स्थानीय गणमान्य लोगों के आकांक्षाओं अनुरूप सूर्य मंदिर का साज-सज्जा, दीप प्रज्वलन, भजन-कीर्तन व महाप्रसाद का आयोजन अविस्मरणीय होगा। मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष, सूर्य मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष गणेश धनोठिया, राकेश कुशवाहा, पंकज वर्णवाल, मोहम्मद निज़ामुद्दीन, आदि के साथ साथ अन्य समाजसेवी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।