रक्सौल।(vor desk)।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रक्सौल नगर इकाई द्वारा लक्ष्मीपुर के सेवा बस्ती में स्वामी विवेकानंद के 161वीं जयन्ती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सेवा बस्ती सफाई एवम बच्चों में पाठ्य सामग्री एवं चॉकलेट बाँटकर मनाया गया। सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी एवं मां सरस्वती के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रवास में आए विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूरज कुमार अंकित कुमार नगर मंत्री रौशन गुप्ता द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यालय मंत्री सोनू ने किया। इस अवसर पर विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा एवम सूरज कुमार ने छात्रों एवम कार्यकर्ताओं से स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों का अनुशरण करने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि स्वामी जी अपने छोटे जीवन में जिस कठिनाई एवं त्याग से भारत की महान सभ्यता एवं संस्कृति से पूरे विश्व को अवगत कराया जिसके चलते वह आज के युवा पीढ़ी के प्रेरणा स्रोत हैं। वहीं नगर मंत्री रौशन कुमार, नगर सह मंत्री अरुण कुमार गिरी ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद एक साधारण परिवार में जन्म लेने के वावजुद कभी हार नही मानी और पूरे देश में भारत और भारत के संस्कृति को गौरवान्वित किया,उसी प्रकार देश के युवाओं को देश के विकाश और संस्कृति के प्रति सक्रीय रहना चाहिए। वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकित कुमार, कार्यालय मंत्री सोनू कुमार ने स्वामी जी के जीवन पर जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाना है। तो हम सभी युवाओं को स्वामी जी के आदर्शों को मानकर चलना होगा इस मौके पर अरुण कुमार गिरी, सोनू कुमार, रौशन कुमार, अंकित कुमार, सूरज कुमार पूजा आशा , आरती नेहा पुलपति आदि छात्र कार्यकर्ता उपस्थित थे।