मंदिर परिसर में जाली सहित आठ औषधीय एवं फलदार पौधे भी लगाये गये
रक्सौल ।(vor desk)। भारत विकास परिषद द्वारा शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई।इस अवसर पर उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हे याद करते हुए उनके आदर्शो को अपनाने पर बल दिया गया।
तुमड़ियां टोला शिव हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में वहां नीम , पाम , मोहगनी ,अमरूद एवं जामुन के आठ वृक्ष जाली सहित लगाये गये।वहीं, एसीटी पारा मेडिकल कॉलेज आरोग्य चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद के संरक्षक महेश अग्रवाल , डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह ,अवधेश सिंह,सेवानिवृत्त स्टेशन माल अधीक्षक बी.एन. सिंह एवं ओमप्रकाश मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन से हुआ तत्पश्चात वन्देमातरम गीत के उपरांत भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर पुष्प चढ़ा श्रद्धा -सुमन अर्पित कर किया । इस मौके पर परिषद के संरक्षक अवधेश सिंह एवं विजय कुमार साह ने स्वामी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला । वहीं इस दिवस पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने पर परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि क्योंकि भारत विकास परिषद का अभ्युदय स्वामी जी के आदर्शों एवं सेवा भावों को लेकर हुआ है। शिविर में डॉ. कुमार मनीष एवं उनके चिकित्सीय दल में विवेक ,आँचल , सुमित ,श्वेता ,सोनी ,सुनील ,
कन्हैया,एवं दुर्गा
ने मरीजों की जांच की।इस मौके पर श्रीशिव हनुमान शक्ति पीठ के व्यवस्थापक व संयोजक ओमप्रकाश मिश्रा ने परिषद द्वारा मंदिर परिसर में स्वामी विवेकानंद जयंती के पावन दिवस पर वृक्षारोपण करने तथा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए परिषद परिवार की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा उम्मीद जताया कि भविष्य में भी परिषद द्वारा मंदिर परिसर में ऐसे आयोजन संपादित होते रहेंगे ।
इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह ,उमेश सिकारिया , रजनीश प्रियदर्शी ,योगेन्द्र प्रसाद , द्वारिका सर्राफ ,सीताराम गोयल ,विजय कुमार ,सुनील कुमार ,अजय कुमार ,नीतेश कुमार सिंह , अरविंद जायसवाल , सुरेश धानोठिया , मास्टर तनय समेत परिषद कई सदस्य उपस्थित रहे । वहीं मंदिर प्रबंधन की ओर से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपादित कराने में रंजीत सिंह ,शशि गिरि, महेन्द्र दूबे , मुन्ना साह ,सुबोध श्रीवास्तव, प्रकाश श्रीवास्तव ,अभय सर्राफ , रीतेश ठाकुर , सन्नी ठाकुर ने सराहनीय योगदान दिया । कार्यक्रम का संचालन परिषद के सुनील कुमार ने किया । कार्यक्रम का समापन परिषद के सचिव उमेश सिकारिया के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ । इसकी जानकारी परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी है ।