Saturday, November 23

कृषक पिता का पुत्र बना इंजीनियरिंग कॉलेज का सहायक प्राध्यापक

बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में लाए 5 वां रैंक

रक्सौल ।(vor desk)। भले ही रक्सौल पिछड़ा श्रेणी में आता हो, परंतु शिक्षा और उपलब्धि के क्षेत्र में ये हमेशा अपना लोहा मनवाया है। कुछ ऐसा ही फिर एक बार हुआ है और अब बीपीएससी द्वारा आयोजित विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के अधीन राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के कुल 208 पदो पर हुए परीक्षा का फाइनल परीक्षाफल घोषित हुआ है, जिसमें अंतिम रूप में साक्षात्कार के बाद 202 सहायक प्राध्यापक का चयन किया गया है। इसमें सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि इस परीक्षा में रक्सौल के सेमरी निवासी राजीव रंजन ने पांचवा रैंक हासिल किया है, जो एक गर्व की बात है। इस संबंध में इनके रिश्ते के भाई रवि रंजन वर्मा ने बताया कि राजीव रंजन के पिता सत्यनारायण प्रसाद किसान हैं। उन्होंने खेतीबाड़ी करके ही अपने दो पुत्र और एक पुत्री को पढ़ाया और बेहतर शिक्षा दिलाई। हालांकि उनके छोटे पुत्र विकास की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। इससे पिता के साथ राजीव काफी मर्माहत भी हुए थे। परंतु सबसे उबरते हुए राजीव रंजन ने सफलता पाई है। वहीं मामा काली मंदिर के पीठाधीश्वर सेवक संजय नाथ ने कहा कि सामान्य श्रेणी में पांचवा रैंक लाना गर्व की बात है। ऐसी पिछड़ी क्षेत्र से ऐसे पदों पर बच्चे परीक्षा क्रैक कर रहे हैं, इससे अन्य बच्चों का भी हौसला बढ़ेगा। इस सफलता पर राजीव के पिता एवं बड़े पापा रामायण प्रसाद सहित सभी ग्रामीणों ने काफी हर्ष जताया है और शुभकामना व्यक्त किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!